पीलीभीत: समर्थन मूल्य का दावा फेल राइसमिलो में सीधी खरीद, 55 को नोटिस जारी

सरकार भले ही राइसमिल में सीधी खरीद पर रोक लगाने का प्रयास कर किसानों को समर्थन मूल्य दिलाने का दावा कर रही हो लेकिन यहा सरकार के नुमाइंदे सरकार के प्रयास को धूल में मिलाने का काम कर रहे है पूरनपुर में जिस राइसमिल से गुजरेंगे उसी के बाहर लंबी लाइन में ट्राली खड़ी दिखेगी

रिपोर्ट- हरिपाल सिंह (पीलीभीत, यूपी)

पीलीभीत, यूपी: सरकार भले ही राइसमिल में सीधी खरीद पर रोक लगाने का प्रयास कर किसानों को समर्थन मूल्य दिलाने का दावा कर रही हो लेकिन यहा सरकार के नुमाइंदे सरकार के प्रयास को धूल में मिलाने का काम कर रहे है पूरनपुर में जिस राइसमिल से गुजरेंगे उसी के बाहर लंबी लाइन में ट्राली खड़ी दिखेगी लेकिन यह सब नोटो की चमक के आगे अधिकारियों को नही दिखता है। यही वजह है कि मंडी के बाहर समर्थन मूल्य से काफी कम यानी औने पौने दामों में किसानों से धान खरीदा जा रहा है।

जिले में सबसे ज्यादा सीधी का खरीद का काला खेल पूरनपुर में चल रहा है। सीधी खरीद कर राइस मिलर्स अपनी मनमानी कर रहे है और मंडी एक्ट का सरेआम उलग्न कर रहे है खास बात यह है कि यह सब मंडी सचिव, डिप्टी ARMO सहित प्रशासन की कृपा और देखरेख में चल रहा है तो वही खानापूर्ति के लिए पूरनपुर मंडी सचिव ने 55 राइसमिलो को सीधी खरीद पर नोटिस जारी किया।

दरअसल पूरनपुर इलाके में मिल मालिक किसानों से औने पौने दामों में सीधी खरीद कर रहे है जिससे किसान मंडी तक धान लेकर पहुंच ही नहीं पाता है, किसानों की 6 महीनों की खून पसीने की कमाई मिल मालिक प्रशासन के सरक्षण में कौड़ियों के भाव लूट रहे है खास बात यह है कि प्रशासन और मिल मालिकों का यह सिंडीकेट धान खरीद की हर सीजन में चलता है अधिकारी नोटिस भी जारी करते है लेकिन आजतक किसी एक मिल मालिक पर भी कोई कार्यवाही नही हो सकी है ।

Topics

calender
01 November 2022, 02:05 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो