UP School News: यूपी के 27 हजार बेसिक स्कूलों को बंद करने का प्लान! जानें सरकार क्यों उठा रही इतना बड़ा कदम
UP News: उत्तर प्रदेश से बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है. यूपी सरकार ने अपने नए फैसले में 27000 बेसिक स्कूलों को बंद कर सकती है. यह फैसला डीजी द्वारा हाल ही में ली गई समीक्षा बैठक के बाद लिया गया है.
UP School News: उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर आई है. यूपी सरकार 27,000 बेसिक स्कूलों को बंद करने की योजना बना रही है. यह फैसला डीजी द्वारा हाल ही में की गई समीक्षा बैठक के बाद लिया गया है. शिक्षा विभाग ने इस काम के लिए सारी तैयारियां कर ली हैं. जानकारी के अनुसार, ऐसे स्कूलों को बंद किया जाएगा जहां पढ़ने वाले छात्रों की संख्या 50 से कम है. बंद होने वाले स्कूलों के छात्रों को नजदीकी स्कूलों में एडजस्ट किया जाएगा.
डीजी कंचन वर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में ऐसे सभी स्कूलों को मर्ज करने का निर्देश दिया गया है. सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारी को कहा गया है कि वे 14 नवंबर तक इस विषय पर अपनी रिपोर्ट तैयार करें. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य में कुल 27,764 परिषदीय स्कूल हैं, जिनमें 50 से कम विद्यार्थी पढ़ते हैं.
यूपी में बंद हो जाएंगे 27 हजार प्राइमरी स्कूल
यह बैठक 23 अक्टूबर को हुई थी, जिसमें डीजी ने कहा कि सरकार स्कूलों को व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में सफल बनाने के लिए कदम उठा रही है. इसलिए कम छात्रों वाले स्कूलों का विलय नजदीकी स्कूलों में किया जाएगा.
सरकार क्यों उठा रही इतना बड़ा कदम
साथ ही उन्होंने शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे 50 से कम छात्रों वाले स्कूलों के आंकड़े के आधार पर तैयारी पूरी करें और विलय नजदीकी स्कूलों में ही किया जाए.