चंद्रबाबू नायडू के शपथ ग्रहण में पहुंचे PM मोदी और अमित शाह, चौथी बार मिली CM की कुर्सी
Andhra Pradesh: चंद्रबाबू नायडू लगातार तीन बार अंध्रप्रदेश राज्य के सीएम रह चुके हैं, वहीं आज यानी बुधवार को उन्होंने चौथी बार इस पद की जिम्मेदारी लेते हुए शपथ ग्रहण कर लिया है.
टीडीपी सुप्रीमो चंद्रबाबू नायडू चौथी बार सीएम पद की जिम्मेदारी संभालते हुए शपथ ग्रहण कर चुके हैं. प्रदेश के राज्यपाल एस अब्दुल नजीर ने चंद्रबाबू को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई है. इनके साथ-साथ पवन कल्याण ने भी डिप्टी सीएम का पद ग्रहण कर लिया है. आपको बता दें कि चंद्रबाबू नायडू इससे पहले तीन बार राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.
मिली जानकारी मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई बड़े नेता मौजूद थें. इतना ही नहीं नायडू ने इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी को गले भी लगाया.
#WATCH | Vijayawada: N Chandrababu Naidu takes oath as the Chief Minister of Andhra Pradesh. pic.twitter.com/322vQpIbQ4
— ANI (@ANI) June 12, 2024
मंच पर दिखे चिरंजीवी और रजनीकांत
चंद्रबाबू नायडू के अलावा कुल 25 सदस्यीय मंत्रिपरिषद ने शपथ ग्रहण लिया है. जिसमें जन सेना पार्टी के अध्यक्ष पवन कल्याण एनडीए (NDA) के नेतृत्व वाली सरकार में उप मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी निभाएंगे. इनके अलावा जन सेना पार्टी के तीन और नेता मंत्री बन चुके हैं. इसके बावजूद सारे तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के नेता हैं. जबकि चंद्रबाबू नायडू ने चौथी बार सीएम के रूप में अपनी जिम्मेदारी संभाली है. वहीं जब राज्यपाल एस अब्दुल नजीर नायडू को शपथ ग्रहण करवा रहे थे तो उस दरमियान मंच पर साउथ के सुपर स्टार कहे जाने वाले चिरंजीवी और रजनीकांत भी उपस्थित थे.
पीएम की मौजूदगी में हुआ शपथ ग्रहण
राज्य के मंत्रिपरिषद में चंद्रबाबू नायडू के बेटे के अलावा टीडीपी महासचिव नारा लोकेश, टीडीपी की आंध्र प्रदेश इकाई के अध्यक्ष के अत्चन्नायडू के साथ-साथ जन सेना पार्टी के राजनीतिक मामलों की समिति के अध्यक्ष नादेंदला मनोहर उपस्थित थे. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा सहित कई केंद्रीय मंत्री सारे राज्यों के मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में अपनी मौजूदगी रख रहे हैं. जानकारी मिल रही है कि बीते दिन रात में नायडू ने अपने अमरावती आवास पर अमित शाह और जेपी नड्डा संग राजनीति बैठक करके अगले दिन यानी 12 जून को अपने मंत्रिपरिषद को अंतिम रूप दिया है.