'रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठिए कर रहे कब्जा, JMM दे रहा समर्थन' - पीएम मोदी का बयान
जमशेदपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि JMM रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों का समर्थन कर रही है, जो आदिवासियों की जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं और राज्य की सुरक्षा को खतरे में डाल रहे हैं. पीएम मोदी ने JMM पर कांग्रेस के 'भूत' का आरोप लगाया और कहा कि पार्टी ने तुष्टीकरण की राजनीति शुरू कर दी है. मोदी ने JMM को चेतावनी दी कि अब उसका विदाई का समय आ गया है.
PM Modi In Jamshedpur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को झारखंड के जमशेदपुर में एक जनसभा को संबोधित किया और सत्ताधारी झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) पर गंभीर आरोप लगाए. पीएम मोदी ने कहा कि JMM रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों का समर्थन कर रही है, जो आदिवासियों की जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं और राज्य की सुरक्षा को खतरे में डाल रहे हैं.
प्रधानमंत्री ने कहा कि संथाल परगना में आदिवासियों की जनसंख्या तेजी से घट रही है और उनकी जमीनों पर घुसपैठियों का कब्जा बढ़ता जा रहा है. उन्होंने कहा कि पंचायतों में भी घुसपैठिए हावी हो रहे हैं और बेटियों के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं. ये स्थिति झारखंड की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है और स्थानीय लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
JMM पर कांग्रेस का भूत
पीएम मोदी ने JMM पर आरोप लगाया कि पार्टी में कांग्रेस का 'भूत' समा गया है जिससे JMM ने तुष्टीकरण की राजनीति शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि JMM, कांग्रेस और आरजेडी झारखंड के दुश्मन हैं और इन दलों ने आदिवासियों के हितों की अनदेखी की है.
Jamshedpur, Jharkhand: PM Modi says, "JMM members are siding with Bangladeshi and Rohingya infiltrators. These infiltrators and extremists are increasingly taking control of JMM as well. JMM mein Congress ka bhoot ghus gaya hai..." pic.twitter.com/kcbfsyRvrI
— IANS (@ians_india) September 15, 2024
झारखंड हाईकोर्ट का आदेश और JMM की अनदेखी
पीएम मोदी ने यह भी बताया कि हाल ही में झारखंड हाईकोर्ट ने एक स्वतंत्र पैनल से घुसपैठ की जांच कराने का आदेश दिया था लेकिन JMM सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही. उन्होंने कहा कि कोलाहन और संथाल परगना में बांग्लादेशी और रोहिंग्याओं की घुसपैठ एक गंभीर समस्या बन गई है और इससे पूरे क्षेत्र की जनसांख्यिकी तेजी से बदल रही है.
JMM की विदाई का समय
प्रधानमंत्री ने JMM को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पार्टी ने खदान, खनिज और सेना की जमीनें लूटने का काम किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की भ्रष्टाचार की पाठशाला ने JMM सरकार को प्रशिक्षित किया है और अब समय आ गया है कि JMM को विदा किया जाए. झारखंड में इस साल के अंत में चुनाव होने वाले हैं, लेकिन अभी तक चुनाव की तारीखें घोषित नहीं की गई हैं.