पीएम मोदी का तीखा वार, कांग्रेस को बताया समाज का दुश्मन
PM Modi Explosive Speech: महाराष्ट्र के ठाणे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला करते हुए आरोप लगाया कि उनका असली मकसद समाज को बांटना है. उन्होंने एकता को देश की ताकत बताया और कांग्रेस की भ्रष्टाचार पर भी टिप्पणी की. इस मौके पर, पीएम ने मुंबई मेट्रो की नई लाइन का उद्घाटन किया. जानें, मोदी की बातें क्यों हैं चर्चा में!
PM Modi Explosive Speech: महाराष्ट्र के ठाणे में हाल ही में आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस के राजनीतिक रणनीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य समाज को बांटना और सत्ता पर कब्जा करना है. प्रधानमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि 'अगर हम बंटेंगे तो बांटने वाले महफिल सजाएंगे.'
इस मौके पर, पीएम मोदी ने मुंबई मेट्रो लाइन-3 के बीच मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने मेट्रो की सवारी भी की, जिसमें उन्होंने यात्रियों से बातचीत कर उनकी राय भी जानी. यह यात्रा केवल एक नई मेट्रो लाइन का उद्घाटन नहीं थी बल्कि यह भाजपा के विकास और एकता के संदेश को भी स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करती थी.
#WATCH ठाणे, महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कांग्रेस जानती है कि उनका वोट बैंक तो एक रहेगा, लेकिन बाकी लोग आसानी से बंट जाएंगे। कांग्रेस और उनके साथियों का एक ही मिशन है, समाज को बांटो और सत्ता पर कब्जा करो। इसलिए हमारी एकता को ही देश की ढाल बनाना है, हमें याद… pic.twitter.com/33GYgfvZbN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2024
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस की नीतियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस जानती है कि उनका वोट बैंक तो सुरक्षित है लेकिन अन्य लोग आसानी से बंट सकते हैं. उन्होंने कहा, 'हमारी एकता ही देश की ढाल है' और कांग्रेस के मंसूबों को नाकाम करने की आवश्यकता पर जोर दिया.
कांग्रेस की भ्रष्टाचार पर टिप्पणी
पीएम मोदी ने कांग्रेस को सबसे भ्रष्ट और बेईमान पार्टी बताते हुए कहा कि चाहे किसी भी दौर में हो, कांग्रेस का चरित्र कभी नहीं बदलता. उन्होंने हरियाणा में कांग्रेस के एक नेता द्वारा ड्रग्स के साथ पकड़े जाने का जिक्र किया और कहा कि यह पार्टी हमेशा से जनता का शोषण करती आई है. मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वे चुनावों में बड़े वादे करते हैं लेकिन जब सरकार बनती है तो जनता के लिए नए टैक्स और घोटालों का एक नया तरीका खोजते हैं.
विकास की नई परियोजनाएं
प्रधानमंत्री मोदी ने इस जनसभा में 32,800 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी. इनमें ठाणे इंटीग्रल रिंग मेट्रो रेल परियोजना और एलिवेटेड ईस्टर्न फ्रीवे एक्सटेंशन शामिल हैं. इन परियोजनाओं से लगभग 12 लाख यात्रियों को जाम से राहत मिलने की उम्मीद है. ठाणे इंटीग्रल रिंग मेट्रो रेल परियोजना 12,200 करोड़ रुपये की लागत से बनाई जाएगी. इसके अलावा, ठाणे नगर निगम के लिए लगभग 700 करोड़ रुपये की परियोजना की भी आधारशिला रखी गई.
इस प्रकार, प्रधानमंत्री मोदी ने न केवल कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला बल्कि महाराष्ट्र के विकास के लिए अपनी सरकार के प्रयासों को भी दर्शाया. उनकी इस यात्रा ने एक बार फिर साबित किया कि भाजपा एक मजबूत और एकजुट भारत की दिशा में अग्रसर है.