पीएम मोदी की हजारीबाग यात्रा: 83 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं का ऐलान

PM Modi In Hazaribagh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के हजारीबाग में 83,300 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. गांधी जयंती के मौके पर मोदी ने आदिवासी विकास पर जोर देते हुए कई महत्वपूर्ण योजनाओं का जिक्र किया. उनकी इस यात्रा ने राज्य के विकास को लेकर नई उम्मीदें जगाई हैं. जानिए पूरी कहानी और मोदी के दौरे से जुड़ी खास बातें!

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

PM Modi In Hazaribagh: झारखंड के हजारीबाग जिले में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़ी यात्रा की. इस दौरान उन्होंने 83,300 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. बीजेपी की संकल्प यात्रा का समापन भी पीएम मोदी के इस कार्यक्रम के साथ हुआ, जिसमें कई प्रमुख नेता भी शामिल हुए.

प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत सोहराय पेंटिंग देकर किया गया. केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव और अन्य नेताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. पीएम मोदी ने कहा कि आदिवासी विकास के लिए महात्मा गांधी के विचार हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत हैं.

विकास परियोजनाओं का ऐलान

पीएम मोदी ने बताया कि झारखंड में अब तक सैकड़ों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन हो चुका है. उन्होंने यह भी बताया कि पीएम आवास योजना के तहत झारखंड के हजारों गरीबों को पक्के घर मिल चुके हैं.

गांधी जयंती पर विशेष संदेश

पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा, 'आज महात्मा गांधी की जयंती है. उनका मानना था कि भारत तभी विकसित होगा जब आदिवासी समाज का विकास होगा. मुझे गर्व है कि हमारी सरकार इस दिशा में तेजी से काम कर रही है.' उन्होंने आगे बताया कि हाल ही में वे जमशेदपुर में भी कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन कर चुके हैं. मोदी ने झारखंड में 80,000 करोड़ रुपये से अधिक की नई परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया, जिससे राज्य के विकास को नई दिशा मिलेगी.

समर्थन और विकास की दिशा

पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार आदिवासी उत्थान पर विशेष ध्यान दे रही है. इस तरह की परियोजनाएं न केवल झारखंड बल्कि पूरे देश के विकास में मददगार साबित होंगी.

इस यात्रा ने दिखा दिया है कि केंद्र सरकार राज्य के विकास के प्रति कितनी गंभीर है. पीएम मोदी की यह यात्रा झारखंड के लोगों के लिए विकास की नई उम्मीद लेकर आई है. आगे के समय में यह देखना होगा कि इन परियोजनाओं का लाभ लोगों तक कैसे पहुंचता है और राज्य में विकास की गति कितनी तेज होती है. हजारीबाग में पीएम मोदी की यात्रा ने विकास की नई चर्चा को जन्म दिया है जो आने वाले चुनावों में भी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है.

calender
02 October 2024, 06:01 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो