Tejas Air Craft: PM मोदी ने तेजस लड़ाकू विमान से भरी उड़ान, देंखे तस्वीरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेंगलुरू पहुंचे हैं. यहां उन्होंने लाइट वेट लड़ाकू विमान तेजस से उडान भरी. आइए तस्वीरों में देखते हैं कि कैसा रहां पीएम मोदी ये दौरा.
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि,
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि, "तेजस पर उड़ान सफलतापूर्वक पूरी की. यह अनुभव अविश्वसनीय रूप से समृद्ध था, जिसने हमारे देश की स्वदेशी क्षमताओं में मेरे विश्वास को काफी बढ़ा दिया, और हमारी राष्ट्रीय क्षमता के बारे में मुझमें नए सिरे से गर्व और आशावाद की भावना पैदा की."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने एचएएल से वायुसेना को मिले दो सीटों वाले ट्रेनर विमान में उड
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने एचएएल से वायुसेना को मिले दो सीटों वाले ट्रेनर विमान में उड़ान भरी
आगे उन्होंने लिखा कि,
आगे उन्होंने लिखा कि, "मैं आज तेजस में उड़ान भरते हुए अत्यंत गर्व के साथ कह सकता हूं कि हमारी मेहनत और लगन के कारण हम आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में विश्व में किसी से कम नहीं हैं. भारतीय वायुसेना, DRDO और HAL के साथ ही समस्त भारतवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं."
तेजस की खासियतों की बात करें तो तेजस एक स्वदेशी लाइट कॉम्बैट लड़ाकू विमान है. यह सालभर किसी भी मौसम
तेजस की खासियतों की बात करें तो तेजस एक स्वदेशी लाइट कॉम्बैट लड़ाकू विमान है. यह सालभर किसी भी मौसम में उड़ान भरने में सक्षम है. इस विमान में दो पायलट सीट है. इसे LIFT यानी लीड इन फाइटर ट्रेनर कहते हैं.
भारतीय वायुसेना की तरफ से HAL को 123 तेजस विमानों को तैयार करने का ऑर्डर दिया गया है. HAL द्वारा एयर
भारतीय वायुसेना की तरफ से HAL को 123 तेजस विमानों को तैयार करने का ऑर्डर दिया गया है. HAL द्वारा एयरफोर्स को 26 विमान डिलीवर किए जा चुके हैं ये सबी तेजस मार्क 1 हैं.