'लालू की इच्छा हुई पूरी', वक्फ बिल को लेकर अमित शाह ने निकाला पुराना भाषण

वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान लोकसभा में अमित शाह ने आरजेडी पर तीखा तंज कसा. उन्होंने सदन में लालू यादव का पुराना भाषण पेश किया, जिसमें आरजेडी सुप्रीमो ने वक्फ बोर्ड के खिलाफ सख्त कदम उठाने का समर्थन किया था.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

लोकसभा में वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव का पुराना भाषण पेश किया. अमित शाह ने तंज करते हुए कहा कि लालू की जो इच्छा कांग्रेस पूरी नहीं कर पाई थी, वह अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी कर दी है. उन्होंने बताया कि लालू ने यूपीए सरकार के समय वक्फ बोर्ड द्वारा जमीनों पर कब्जे का मुद्दा उठाया था. अब वही आरजेडी इस बिल का विरोध कर रही है. अमित शाह ने इस मुद्दे पर एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें लालू वक्फ बोर्ड द्वारा सरकारी और निजी दोनों प्रकार की ज़मीनों के हड़पने का आरोप लगा रहे थे.

लालू प्रसाद ने वक्फ बोर्ड के खिलाफ लगाए थे आरोप 

अमित शाह ने कहा कि 2013 में लालू प्रसाद ने वक्फ बोर्ड के खिलाफ आरोप लगाए थे कि पटना में वक्फ बोर्ड के अधिकारियों ने प्राइम लैंड को बेच दिया था. उन्होंने यह भी कहा था कि पटना में जितनी डाक बंगला की संपत्ति थी, उसे बेचकर वहां अपार्टमेंट बना दिए गए हैं. लालू ने तब कहा था कि ऐसे मामलों में सख्त कानून बनाना चाहिए, ताकि दोषियों को शीघ्र सजा मिल सके. 

 संवैधानिक संस्थाओं को नियंत्रित करने की कोशिश

वहीं, आरजेडी ने इस वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध किया है. पार्टी के सांसद सुधाकर सिंह ने इसे संवैधानिक मूल्यों के खिलाफ बताते हुए बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह संवैधानिक संस्थाओं को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है. 

calender
02 April 2025, 08:07 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag