Ujjain Live Updates: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भगवान शिव की विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद आरती की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उज्जैन में 856 करोड़ रुपये की लागत से तैयार महाकालेश्वर मंदिर कारिडोर विकास परियोजना के पहले चरण का लोकापर्ण किया।
प्रधानमंत्री महाकाल लोक (Mahakal Lok) के उद्घाटन को प्रतीकात्मक रूप से 'शिवलिंग' का अनावरण करेंगे। महाकाल लोक के निर्माण से मंदिर का कुल क्षेत्रफल वर्तमान में 2.82 हेक्टेयर से बढ़कर 20 हेक्टेयर से भी अधिक हो गया है। श्री महाकाल लोक के लोकार्पण की गूंज विदेशों में भी सुनाई देगी।
भाजपा के विदेश संपर्क विभाग ने अमेरिका, जर्मनी, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, ब्रिटेन, यूएइ, कनाडा, हालैंड, कुवैत सहित 40 देश के NRI को लोकार्पण कार्यक्रम दिखाने की व्यवस्था की है। लोकार्पण के लिए कॉरिडोर पहुंचे पीएम - महाकाल मंदिर के गर्भगृह में पूजा-अर्चना करने के बाद पीएम मोदी बाहर निकलकर कॉरिडोर की तरफ बढ़ रहे हैं। उनके साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उपस्थित हैं। First Updated : Tuesday, 11 October 2022