PM मोदी का उद्धव ठाकरे पर हमला, 'राम मंदिर विरोधी अब सावरकर को गले लगा रहे'
PM मोदी ने महाराष्ट्र चुनाव की अपनी आखिरी रैली में महाविकास अघाड़ी पर जबरदस्त हमला किया. उन्होंने आरोप लगाया कि ये लोग देश की प्रगति में अड़ंगा डालते हैं और सिर्फ तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं. सावरकर को गाली देने वालों के अब उन्हीं के साथ गले मिलकर घूमने पर भी मोदी ने तंज कसा. साथ ही राहुल गांधी से बालासाहेब ठाकरे की तारीफ करवाने की चुनौती दी. पीएम ने महायुति के पक्ष में वोट की अपील करते हुए कहा कि देश की प्रगति के लिए हमें एकजुट रहना होगा. इस रैली में उन्होंने ‘एक है तो सेफ है’ का नारा भी दिया. अगर आप जानना चाहते हैं कि पीएम मोदी ने महाविकास अघाड़ी पर और क्या आरोप लगाए, तो पूरा अपडेट पढ़ें!
Maharastra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के आखिरी दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाविकास अघाड़ी (MVA) और उद्धव ठाकरे पर तीखा हमला बोला. पीएम मोदी ने मुंबई में अपनी आखिरी रैली में इस गठबंधन पर आरोप लगाया कि ये लोग देश की प्रगति में रुकावट डाल रहे हैं और केवल विभाजनकारी राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने खासकर कांग्रेस और शिवसेना पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग सिर्फ तोड़ने का काम करते हैं, जबकि हमारी सरकार जोड़ने में विश्वास करती है.
महाविकास अघाड़ी का विरोध
प्रधानमंत्री ने रैली में कहा कि महाविकास अघाड़ी के नेताओं के लिए केवल सत्ता और तुष्टीकरण की राजनीति अहम है. उनका कहना था कि यह गठबंधन हमेशा समाज को बांटने का काम करता है, जबकि उनकी पार्टी हमेशा देश की एकता और विकास के लिए काम करती है. मोदी ने कहा, 'यह वही लोग हैं जिन्होंने राम मंदिर और धारा 370 के खिलाफ विरोध किया था. ये लोग देश के विकास के रास्ते में हमेशा रुकावट डालते रहे हैं.'
वीर सावरकर पर हमला करने वाले अब गले मिल रहे हैं: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने शिवसेना पर तंज कसते हुए कहा, 'यह वही लोग हैं जो वीर सावरकर का अपमान करते थे और अब वही लोग उन्हें गले लगाकर घूम रहे हैं.' मोदी ने उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना को निशाना बनाते हुए कहा कि उन्होंने सावरकर के खिलाफ हमेशा नफरत फैलाई और अब सत्ता की खातिर उन पर झूठे प्रशंसा के पुल बांध रहे हैं.
#WATCH | #MaharashtraAssemblyElections2024 | PM Narendra Modi addresses a public meeting at Shivaji Park, in Mumbai
— ANI (@ANI) November 14, 2024
PM Narendra Modi says, " This is my last public meeting in Maharashtra for this election. I have visited entire Maharashtra during this time...The blessings of the… pic.twitter.com/DR1h47eHJh
राहुल गांधी को बालासाहेब ठाकरे की तारीफ करने का चैलेंज
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी हमला किया और कहा कि शिवसेना को राहुल गांधी से बालासाहेब ठाकरे की तारीफ करवा कर दिखानी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि महाविकास अघाड़ी केवल वोट बैंक की राजनीति करती है और यही वजह है कि वे सावरकर जैसे महापुरुषों का अपमान करते हैं.
देश की प्रगति और महायुति की ओर वोट की अपील
रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने महायुति (NDA) के पक्ष में वोट की अपील की और कहा, 'हमारी पार्टी के लिए, देश का विकास ही हमारी प्राथमिकता है. आपके सपने ही हमारे लिए प्रेरणा हैं और उन्हें पूरा करने के लिए मैं पूरी मेहनत करने की गारंटी देता हूं.' मोदी ने यह भी कहा कि इन चुनावों में हम सभी को एकजुट रहकर महाविकास अघाड़ी को हराना होगा और देश को आगे बढ़ाने के लिए एकजुट होकर काम करना होगा.
संभाजी नगर और पनवेल में भी हुई रैलियां
इससे पहले पीएम मोदी ने राज्य के दो अन्य स्थानों – संभाजी नगर और पनवेल – में भी रैलियां की थीं. संभाजी नगर में रैली के दौरान उन्होंने यह कहा कि यह चुनाव उन लोगों के बीच है जो संभाजी महाराज का सम्मान करते हैं और जो औरंगजेब के समर्थक हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में "एक है तो सेफ है" का नारा भी दिया और कहा कि हम अगर एकजुट रहेंगे, तो हम सुरक्षित रहेंगे. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के इस आखिरी दौर में प्रधानमंत्री मोदी का यह तीखा भाषण महाविकास अघाड़ी के खिलाफ उनकी आक्रामक राजनीति का हिस्सा था, जो राज्य के आगामी चुनावों में महत्वपूर्ण साबित हो सकता है.