आज ग्रेटर नोएडा आएंगे PM मोदी, CM योगी के साथ करेंगे सेमीकॉन इंडिया का शुभारंभ, देखें ट्रैफिक एडवाइजरी
PM Modi Visit Greater Noida: आज प्रधानमंत्री मोदी ग्रेटर नोएडा आएंगे. इस दौरान वो सीएम योगी के साथ सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम को समर्पित तीन दिवसीय कार्यक्रम सेमीकॉन इंडिया 2024 का शुभारंभ करेंगे. पीएम मोदी की इस यात्रा को लेकर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी के मुताबिक, कार्यक्रम स्थल के आसपास मालवाहक वाहनों पर प्रतिबंध लगाए जाएंगे. पुलिस उपायुक्त ने कहा है कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और आसपास के मार्गों पर सुबह 7 बजे से रात 11 बजे तक वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा.
PM Modi Visit Greater Noida Today: ग्रेटर नोएडा में सेमीकंडक्टर कंपनियों का सबसे बड़ा आयोजन सेमीकॉन इंडिया एक्सपो आज से 13 सितंबर तक एक्सपो मार्ट में होने जा रहा है. इसमें सेमीकंडक्टर सेक्टर की दुनिया की जानी मानी करीब 26 कंपनियां हिस्सा लेने के लिए शामिल होगी. इस कार्यक्रम के शुभारंभ करने के लिए पीएम मोदी आज ग्रेटर नोएडा आएंगे. वह सुबह 10:30 बजे एक्सपो सेंटर पहुंचेंगे और करीब पौने दो घंटे तक इस कार्यक्रम में रहेंगे. बता दें कि पीएम मोदी का बतौर प्रधानमंत्री इस जिले में उनका यह दसवां दौरा है.
इससे पहले वह 12 सितंबर 2022 को विश्व डेयरी सम्मेलन का उद्घाटन करने ग्रेटर नोएडा स्थित एक्स्पो मार्ट में आए थे.
इस बीच पीएम मोदी की सुरक्षा के मद्दे नजर रखते हुए नोएडा पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किया हुआ है. नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने सेमीकॉनिक इंडिया 2024 कार्यक्रम लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. आधिकारिक बयान में कहा गया है, 'गौतम बुद्ध नगर यातायात पुलिस ने ग्रेटर नोएडा में एक हाई-प्रोफाइल यात्रा के मद्देनजर 11 सितंबर के लिए एक महत्वपूर्ण यातायात सलाह जारी की है. संभावित यातायात व्यवधानों के कारण, कई मार्गों को डायवर्ट किया जाएगा और कार्यक्रम के दौरान सुगम यात्रा की सुविधा के लिए वैकल्पिक मार्गों का सुझाव दिया गया है.
ऐसे करें नोएडा से ग्रेटर नोएडा की यात्रा
1. चिल्ला रेड लाइट से: सेक्टर 14 ए फ्लाईओवर से ट्रैफिक को सेक्टर 15 राउंड अबाउट की ओर डायवर्ट किया गया.
2. डीएनडी फ्लाईवे से: रजनीगंधा चौक (सेक्टर 16) पर डायवर्ट किया गया.
3. कालिंदी कुंज बॉर्डर से: सेक्टर 37 पर डायवर्ट किया गया.
इन जगहो के लिए रूट डायवर्ट
चार मूर्ति गोल चक्कर पर सेक्टर 94 की ओर जाने के लिए ग्रेटर नोएडा से नोएडा एक्सप्रेसवे के माध्यम से जाना होगा.
जीआईपी मॉल से फिल्म सिटी फ्लाईओवर होते हुए फ्लाईओवर के नीचे से यू-टर्न लिया जाएगा.
नोएडा सेक्टर 37 से ग्रेटर नोएडा जाने के लिए वाहनों को सेक्टर 44 गोल चक्कर पर डबल सर्विस रोड के जरिए भेजा जाएगा.
आगरा से नोएडा की ओर जाने वाले वाहनों को जेवर टोल के बाद सोबत अंडरपास की ओर मोड़ दिया जाएगा.
ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक पहुंचने के लिए परी चौक से सूरजपुर मार्ग से जाना होग. सेक्टर 130 सूरजपुर से पर डायवर्जन है.
पी-3 गोल चक्कर से वाहनों को ग्रेटर नोएडा वेस्ट जाने के लिए स्वर्ण नगरी की ओर भेजा जाएगा.
हिंडन कट से वाहनों को सेक्टर 151 पर डबल सर्विस रोड पर पुनः मोड़ दिया जाएगा.
डीएससी के माध्यम से अशोक नगर की ओर मार्ग परिवर्तन रजनीगांधी चौक से डीएनडी फ्लाईवे के लिए किया गया है.
सेक्टर 15 गोल चक्कर से यातायात अशोक नगर की ओर जाएगा.