score Card

सूरत की डायमंड फैक्ट्री में जहरकांड! पानी पीते ही 100 से ज़्यादा मजदूर पड़े बीमार, पुलिस जांच में जुटी

सूरत की एक डायमंड फैक्ट्री में पानी के कूलर में जहर (सल्फास) मिलाने से 100 से ज़्यादा मज़दूर बीमार हो गए. दो की हालत नाजुक है और पुलिस इस मामले को हत्या की कोशिश मानकर जांच कर रही है. अब CCTV और सल्फास के पैकेट की जांच से पता लगाया जा रहा है कि ये सब किया किसने.

Aprajita
Edited By: Aprajita

Surat Diamond Factory: बात महज़ गर्मी से राहत की नहीं थी, अब पानी भी ज़हर बनकर लोगों की जान का दुश्मन बनता जा रहा है. सूरत में कुछ ऐसा ही हुआ, जिससे हर कोई हैरान है. दरअसल गुजरात के सूरत शहर में स्थित एक डायमंड फैक्ट्री ‘अनुब जेम्स’ में अचानक उस वक्त हंगामा मच गया जब एक के बाद एक मज़दूरों की तबीयत बिगड़ने लगी. यह सब तब हुआ जब फैक्ट्री के कई मजदूरों ने वाटर कूलर से पानी पिया और कुछ ही समय में उन्हें चक्कर, उल्टी और तबियत खराब होने की शिकायत होने लगी.

सल्फास की गोलियों से मचा संकट

 

जांच में पता चला कि वाटर कूलर के पानी में सल्फास की गोलियां मिली थीं. यह बेहद जहरीला केमिकल होता है जो आमतौर पर कीटनाशक के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. पुलिस को मौके से एक खुला और एक सीलबंद सल्फास का पैकेट मिला है. कुल 118 मज़दूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से दो की हालत इतनी गंभीर थी कि उन्हें ICU में शिफ्ट किया गया. बाकी लोगों का इलाज सामान्य वार्ड में चल रहा है. किरण और डायमंड अस्पताल में इलाज की व्यवस्था की गई.

CCTV खंगाल रही पुलिस, हत्या की कोशिश का केस दर्ज

पुलिस इस पूरी घटना को ‘हत्या की कोशिश’ के नजरिये से देख रही है. घटना की गंभीरता को देखते हुए 5 जांच टीमें बनाई गई हैं जो फैक्ट्री के CCTV फुटेज खंगाल रही हैं. साथ ही, सल्फास के पैकेट पर लिखे बैच नंबर से ये पता लगाया जा रहा है कि इसे खरीदा किसने था.

किसने मिलाया ज़हर? अब तक नहीं खुला राज

फिलहाल ये साफ नहीं है कि ये जहर फैक्ट्री के पानी में किसने और क्यों मिलाया. क्या यह किसी अंदर के शख्स की साजिश थी या बाहर से किसी ने ऐसा किया, पुलिस इसकी गहराई से जांच कर रही है. यह मामला न सिर्फ सूरत बल्कि पूरे देश के लिए एक चेतावनी है कि फैक्ट्रियों और सार्वजनिक जगहों पर पानी जैसी बुनियादी सुविधा की सुरक्षा भी अब उतनी ही जरूरी हो गई है.

calender
10 April 2025, 11:53 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag