यमुना में जहर! 'मुझे दिल्ली के लोगों...', चुनाव आयोग के सवालों का अरविंद केजरीवाल ने क्या दिया जवाब?

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल यमुना के पानी में जहर वाले बयान के मुद्दे पर चुनाव आयोग पहुंचे. उन्होंने चुनाव आयोग को 6 पन्नों के जवाब की चिट्ठी सौंपी. केजरीवाल ने कहा कि मेरी एकमात्र चिंता दिल्ली के लोगों का स्वास्थ्य और सुरक्षा है और मैं लोकतांत्रिक सिद्धांतों की रक्षा के लिए लड़ूंगा.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल यमुना के पानी में जहर वाले बयान के मुद्दे पर चुनाव आयोग पहुंचे. यहां उन्होंने चुनाव आयोग को जवाब वाली चिट्ठी सौंपी. केजरीवाल ने आयोग के पांचों सवाल के जवाब में दिल्ली जल बोर्ड की सीईओ की चिट्ठी का हवाला दिया है.

अरविंद केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को लिखी चिट्ठी में कहा, "मेरी एकमात्र चिंता दिल्ली के लोगों का स्वास्थ्य और सुरक्षा है और मैं लोकतांत्रिक सिद्धांतों की रक्षा के लिए लड़ूंगा. बीजेपी के इशारे पर आप मुझ पर जो भी दंड लगाना चाहते हैं, मैं उसका खुले दिल से स्वागत करता हूं." 

केजरीवाल ने सिलसिलेवार जवाब दिया

केजरीवाल के साथ दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और पंजाब के उनके समकक्ष भगवंत मान भी चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे थे. आयोग के कार्यालय जाने से पहले केजरीवाल ने पत्रकारों से कहा कि दूसरे नोटिस में इस्तेमाल की गई भाषा से संकेत मिलता है कि आयोग पहले ही अपनी कार्रवाई तय कर चुका है. उन्होंने कहा कि सीएम आतिशी ने दिल्ली में आ रहे अमोनिया के पानी को लेकर हरियाणा सरकार से 3 बार बात की. उन्होंने पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भी बात की. उन्होंने भी हरियाणा के सीएम नायाब सैनी से यमुना के पानी को लेकर बात की.

चुनाव आयोग के दफ्तर से आने के बाद में पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने सिलसिलेवार तरीके से बताया के किस तरह से यमुना के पानी में जहर मिलाने की साजिश रची गई है. उन्होंने कहा कि हमारी चुनाव आयोग से विस्तृत चर्चा हुई है और आयोग ने भी कहा है कि वह पूरे तथ्यों की जांच कराएगा.

समय मांगे बिना आयोग पहुंचे थे केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि ये सारा घटनाक्रम दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान ‘AAP’ को बदनाम करने की एक राजनीतिक साजिश है ताकि अत्यधिक अमोनिया वाले 'जहरीले' पानी के कारण आधी दिल्ली को प्यासा रखा जा सके. ‘AAP’ सुप्रीमो ने कहा, ‘मैं दिल्ली के लोगों को बधाई देना चाहता हूं कि हमारा संघर्ष सफल रहा है और यमुना में अमोनिया का स्तर जो 26-27 जनवरी से 7 PPM था, अब घटकर 2.1 PPM हो गया है.’

मुझे सजा देने की कोशिश

केजरीवाल ने कहा कि आतिशी और भगवंत मान ने चुनाव आयोग से मुलाकात कर हरियाणा सरकार से जवाब मांगने को कहा था लेकिन आयोग ने हरियाणा सरकार को नोटिस नहीं दिया. लेकिन अब मुझे नोटिस देकर सजा देने की कोशिश की जा रही है. केजरीवाल का कहना है कि दिल्ली में आर्टिफिशियल वाटर क्राइसिस बनाने की कोशिश की गई. उन्होंने हरियाणा सीएम के खिलाफ FIR की मांग की. केजरीवाल ने कहा कि वह पानी की 3 बोतलें लेकर चुनाव आयोग के पास जा रहे है. वह खुद 7ppm का पानी पीकर दिखाए.

कैसे शुरू हुआ विवाद?

पिछले दिनों आम आदमी पार्टी (आप) ने दावा किया था कि हरियाणा की बीजेपी सरकार यमुना में अमोनिया की ज्यादा मात्रा वाला पानी भेज रही है. यह जहरीला पानी दिल्ली के लोगों को भेजा जा रहा है. इसी को लेकर बीजेपी ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी. चुनाव आयोग ने भी अरविंद केजरीवाल से जवाब मांगा था. उन्होंने इसका जवाब दिया. उनके जवाब से चुनाव आयोग संतुष्ट नहीं है. अब एक बार फिर केजरीवाल ईसी पहुंचे. 

calender
31 January 2025, 12:52 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो