बिहार में जहरीली शराब का तांडव, मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 39

बिहार के छपरा जिले में जहरीली शराब के सेवन से अब तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है।

Poisonous Liquor Case: बिहार के छपरा जिले में जहरीली शराब के सेवन से अब तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है। विपक्ष नीतीश कुमार की खिंचाई कर रहा है। लेकिन नीतीश कुमार फरमाते हैं कि शराब पर पाबंदी से तमाम लोगों को फायदा हुआ है। बहुत सारे परिवारों ने शराब पीना छोड़ दिया है। इसके लिए लोगों को खुद सचेत रहना पड़ेगा।

नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि वह ऐसे लोगों की पहचान करें जो खतरे का कारण बने हुए हैं।

जहरीली शराब से मौतों के मामले में नीतीश कुमार बुरी तरह घिर गये हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि लोगों को अपना ख्याल खुद रखना चाहिए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे इस मामल में गरीबों को ना परेशान करें और ना उन्हें पकड़े। लेकिन जो लोग अवैध शराब का चोरी-छिपे कारोबार कर रहे हैं उन्हें गिरफ्तार करें। उन्होंने कहा कि वे लोगों को स्वरोजगार के लिए 1 लाख की अनुदान राशि देने को तैयार हैं ताकि वह अपना काम शुरू कर सकें। जरूरत पड़ने पर ये राशि बढ़ाई भी जा सकती है।

calender
15 December 2022, 12:17 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो