जुमे की नमाज को लेकर पुलिस-प्रशासन सतर्क: गाजियाबाद

जुमे की नमाज को लेकर जनपद का प्रशासन व पुलिस पूरी तरह से सतर्क है। मस्जिद, मदरसों व इमामबाड़ा समेत मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में भारी सुरक्षा बंदोबस्त किये गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज ने गुरुवार की देर रात वीडियो कॉन्फ्रेंस

जुमे की नमाज को लेकर जनपद का प्रशासन व पुलिस पूरी तरह से सतर्क है। मस्जिद, मदरसों व इमामबाड़ा समेत मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में भारी सुरक्षा बंदोबस्त किये गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज ने गुरुवार की देर रात वीडियो कॉन्फ्रेंस कर राजपत्रित अधिकारियों और अन्य पुलिस अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। इसके बाद संवेदनशील इलाकों में पुलिस सक्रिय होकर कई स्थानों पर पैदल मार्च भी किया। जिलाधिकारी की ओर से नियुक्त किए गए मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रहेंगे। साथ ही ये अधिकारी शांतिप्रिय लोगों के संपर्क में हैं। इन लोगों ने मस्जिदों के आसपास भी दौरा किया।

साथ ही ड्रोन से निगरानी की जाती रही है और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए बम निरोधक स्क्वायड, डॉग स्क्वायड के अलावा बख्तरबंद गाड़ियां भी अलर्ट मोड पर हैं। पुराना शहर कैला भट्टा, इस्लामनगर, शहीद नगर, डासना, मसूरी, मोदीनगर, मुरादनगर इलाकों की पुलिस की विशेष नजर है। उल्लेखनीय है कि, भाजपा नेत्री नूपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद साहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद कानपुर में हिंसक प्रदर्शन हुआ। इसके बाद दूसरे जुमे की नमाज को इसके बाद प्रयागराज समेत कई जिलों में बवाल और उपद्रव हुआ था।

calender
01 July 2022, 12:51 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो