राजस्थान: मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान में पुलिस ने 1393 तस्करों को किया गिरफ्तार

राजस्थान पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान में 1393 तस्करों को गिरफ्तार किया और 54.64 करोड़ रुपये की कीमत के मादक पदार्थ जब्त किए. राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उत्कल रंजन साहू ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

राजस्थान पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान में 1393 तस्करों को गिरफ्तार किया और 54.64 करोड़ रुपये की कीमत के मादक पदार्थ जब्त किए. राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उत्कल रंजन साहू ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

मादक पदार्थों की तस्करी

उन्होंने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन जनवरी से 31 जनवरी तक विशेष अभियान चलाया, जिसमें पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी, भंडारण, विक्रय और संलिप्त अपराधियों पर लगाम कसते हुए 1210 मुकदमे दर्ज किये तथा 122 इनामी सहित 1393 तस्करों को गिरफ्तार किया. साहू ने बताया कि पुलिस ने 54.64 करोड़ रुपये कीमत के मादक पदार्थ भी जब्त किये.

अधिकारी ने मीडिया को बताया कि इस दौरान पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी से अर्जित अवैध संपत्ति की जब्ती के लिए 23 तस्करों के खिलाफ स्वापक ओषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) की धारा 68 एफ के तहत कार्रवाई की.

पुलिस ने क्या क्या जब्त किया?

साहू ने बताया कि अभियान में 40.42 किलोग्राम (किलो) अफीम, 12.91 किलो अफीम का दूध, 2.405 किलो एमडी ड्रग, 3262.417 किलो गांजा, 180.68 किलो गांजे के पौधे, 2.32 किलो चरस, 12378.69 किलो डोडा पोस्त, 547.401 किलो डोडा पोस्त/अफीम के पौधे, 2.111 किलो ‘ब्राउन शुगर’, 4.63 किलो स्मैक, 73.613 किलो अन्य साईकोट्राफिक पदार्थ और 694 ग्राम हेरोइन सहित कुल 16489.52 किलो मादक पदार्थ जब्त किए गए. उन्होंने बताया कि जब्त किये गये मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत करीब 54 करोड़ 64 लाख रुपये है.

यह खबर सीधे भाषा सिंडीकेट से उठाई गई है. इसे जनभावना टाइम्स ने संपादित नहीं किया है.  

calender
06 February 2025, 04:39 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो