पुलिस ने मक्खियों की मदद से पकड़ा, 70 रुपए के लिए भतीजे ने चाचा का किया कत्ल

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में शराब पार्टी के दौरान चाचा की हत्या करने वाले भतीजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की गिरफ़्तारी में मक्खियों ने मदद की. दरअसल आरोपी के कपड़ों पर खून के धब्बे लगे थे और इन धब्बों पर मक्खियां भिनभिना रही थीं. इससे पुलिस को शक हो गया था. जिससे आरोपी पकड़ा गया.

Amit Kumar
Edited By: Amit Kumar

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में शराब पीने के लिए कम पैसे मिलने पर हुए विवाद में एक व्यक्ति की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है. इस मामले में आरोपी भतीजा पकड़ा गया है, और उसकी गिरफ्तारी के पीछे की वजह मक्खियां हैं. पुलिस के अनुसार, आरोपी भतीजा और उसके चाचा ने शराब के पैसे को लेकर झगड़ा किया था.  शराब की कीमत 340 रुपये थी और चखने के लिए 60 रुपये का मुर्गा भी मंगाया था. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,  ऐसे में  दोनों ने इस खर्चे के लिए 200-200 रुपये देने का फैसला किया था, लेकिन चाचा ने केवल 130 रुपये दिए और 70 रुपये कम दिए। इस पर दोनों के बीच तकरार हुई और बात इतनी बढ़ गई कि भतीजे ने कड़छी से वार कर अपने चाचा की हत्या कर दी. 

'मक्खियों की वजह से पकड़ा गया आरोपी'

हत्या के बाद, मृतक के शरीर से खून के छींटे उड़कर आरोपी के कपड़ों पर पड़ गए थे। पुलिस ने बताया कि घटना के समय खून के धब्बों पर मक्खियां भिनभिना रही थीं। जब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी के शरीर पर मक्खियों को देखा, तो उन्हें शक हुआ और जांच में आरोपी को पकड़ लिया गया।

चरगवां थाना क्षेत्र का है मामला

इस बीच पुलिस ने हिरासत में लेने के बाद आरोपी के कपड़ों की जांच कराई. इस दौरान मृतक का खून और आरोपी के कपड़ों पर लगा खून मैच हो गया. इसके बाद पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया. यह मामला जबलपुर जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर चरगवां थाना क्षेत्र का है. चरगवां थाना पुलिस के अनुसार,  मृतक की पहचान 26 वर्षीय मनोज उर्फ मन्नू ठाकुर के रूप में हुई है. वहीं आरोपी उसका 19 वर्षीय भतीजा धरम उर्फ अबी ठाकुर है.

'अक्सर पार्टी करते थे चाचा-भतीजा'

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोनाली दुबे के मुताबिक सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लिया था. इस मामले में आरोपी को अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया है. इस वारदात का खुलासा होने के बाद हर कोई हैरान है. दरअसल चाचा भतीजे में गहरी दोस्ती थी. दोनों अक्सर साथ ही रहते थे. चूंकि दोनों ही शराब पीने के आदी थे. इसलिए आए दिन खेतों में जाकर पार्टी करते थे.

calender
05 November 2024, 09:04 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो