जसपुर में पैसों के विवाद में पुलिस ने विधायक समेत दर्जनभर के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर विधानसभा में सियासी माहौल गर्म होता नजर आ रहा है, जहां अब जिले के कप्तान के निर्देशों के बाद दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

calender

जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर विधानसभा में सियासी माहौल गर्म होता नजर आ रहा है, जहां अब जिले के कप्तान के निर्देशों के बाद दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

आपको बता दें कि बीती 26 अगस्त को पैसे के लेन-देन को लेकर विधायक आवास पर एक पक्ष के तीन लोगो को फैसले के लिए बुलाया था। जहां पीड़ित ने आरोप लगाया था कि जसपुर विधायक आदेश चौहान के द्वारा गाली गलौच कर उनके साथ मारपीट की गयी।

जिसके बाद उन्होंने कोतवाली में तहरीर देकर विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी, तो वहीं दूसरी तरफ जसपुर विधायक आदेश चौहान ने भी दूसरे पक्ष के लोगो के खिलाफ अभद्र व्यवहार और जान से मारने की धमकी देने के मामले को लेकर कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी और 27 अगस्त को विधायक द्वारा सैकड़ों कार्यकर्ताओ के साथ कोतवाली में धरना दिया था।

जिसमे विधायक ने जिले के कप्तान पर तत्काल उनका गनर हटाने को लेकर अन्य गंभीर आरोप लगाए थे। जिसके बाद जिले के पुलिस कप्तान के आदेशों के बाद एक तरफ के विधायक समेत 2 लोगो के खिलाफ नामजद एवं अन्य 10 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। और विधायक की तहरीर पर दूसरे पक्ष के तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

इस पूरे मामले पर एसपी काशीपुर चन्द्रमोहन सिंह ने बताया कि विधायक आवास पर एक पंचायत में कहासुनी ओर मारपीट हो गई थी जिसमे दोनों पक्षो ने एक दूसरे पर आरोप लगाया था। जिसमे कल दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमा दर्ज किया गया है और जांच कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। First Updated : Wednesday, 31 August 2022