वडोदरा कांड के आरोपी को पहले भी उठा चुकी है पुलिस...बस माफी और केस रफादफा

वडोदरा में गुरुवार रात हुए सड़क हादसे के आरोपी रक्षित रविश चौरसिया के बारे में नई जानकारी सामने निकलकर आई है. यह पहली बार नहीं है जब वह किसी कानूनी मामले में फंसा है. इससे पहले भी वह एक मामले में पुलिस स्टेशन में आ चुका है. घटना करीब एक महीने पुरानी है. एक वकील ने रक्षित और उसके दोस्तों पर एक फ्लैट में हंगामा करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की थी.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

वडोदरा में गुरुवार रात हुए सड़क हादसे के आरोपी रक्षित रविश चौरसिया के बारे में नई जानकारी सामने आई है. यह पहली बार नहीं है जब वह किसी कानूनी मामले में फंसा हो. इससे पहले भी वह एक मामले में पुलिस स्टेशन में आ चुका है. यह घटना करीब एक महीने पुरानी है, जब एक वकील ने रक्षित और उसके दोस्तों पर एक फ्लैट में हंगामा करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की थी.

लड़कों ने बात की अनसुनी

19 फरवरी को वडोदरा के फतेहगंज स्थित एक अपार्टमेंट में कुछ लड़के शोर मचा रहे थे. वहां रहने वाले वकील ने उन्हें शांत रहने के लिए कहा, लेकिन लड़कों ने उनकी बात अनसुनी कर दी और उनके साथ अभद्रता शुरू कर दी. आरोप है कि लड़कों ने वकील को धमकाया और गाली-गलौज की. इसके बाद बिल्डिंग में रहने वाले लोग नीचे इकट्ठा हो गए और लड़कों से भिड़ गए. वकील ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने लड़कों को थाने ले जाकर उनसे माफी ली. इसके बाद मामला सुलझा लिया गया.

वही लड़के अब वडोदरा हादसे में शामिल थे. रक्षित रविश चौरसिया कार चला रहा था और उसका दोस्त प्रांशू चौहान बगल में बैठा था. करेलीबाग इलाके में उनकी कार बेकाबू हो गई और कई गाड़ियों से टकरा गई, जिसमें 2 स्कूटी भी शामिल थीं. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों का कहना है कि रक्षित चौरसिया नशे में था, हालांकि उसने नशे में होने की बात से इनकार किया. उसका कहना था कि हादसा सड़क में गड्ढों की वजह से हुआ.

calender
16 March 2025, 04:40 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो