बाबा सिद्दीकी मामले में पुलिस की एक और गिरफ्तारी, पकड़ा गया हथियार मुहैया कराने वाला आरोपी

Baba Siddiqui murder case: बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में मुंबई पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने मामले में एक स्क्रैप डीलर को गिरफ्तार किया है. जिसने कथित तौर पर उन लोगों को हथियार मुहैया कराया था, जिन्होंने 12 अक्टूबर को एनसीपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

Amit Kumar
Edited By: Amit Kumar

Baba Siddiqui murder case: मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने रविवार को बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में नवी मुंबई के एक स्क्रैप डीलर को गिरफ्तार किया. राजस्थान के उदयपुर निवासी इस व्यक्ति ने कथित तौर पर उन लोगों को हथियार मुहैया कराया था, जिन्होंने 12 अक्टूबर को एनसीपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी थी.  गिरफ्तारी के साथ ही हिरासत में लिए गए आरोपियों की कुल संख्या 10 हो गई है. आरोपी की पहचान भागवत सिंह ओम सिंह (32) के रूप में हुई है, जो नवी मुंबई में रहता है और काम करता है.  वहीं स्थानीय अदालत ने सिंह को 26 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,  12 अक्टूबर को  बाबा सिद्दीकी की हत्या उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर तीन हमलावरों ने की थी.  पुलिस ने दो शूटरों गुरमेल बलजीत सिंह (23) और धर्मराज राजेश कश्यप (19) को गिरफ्तार किया है. 

मुख्य शूटर शिवकुमार गौतम और हत्या की साजिश में शामिल दो अन्य लोग फरार हैं. 

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हत्या की ली जिम्मेदारी 

पुलिस ने पिछले सप्ताह हत्यारों को सहायता प्रदान करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. उनकी पहचान नितिन गौतम सप्रे (32), संभाजी किसान पारधी (44), प्रदीप दत्तू थोम्ब्रे (37), चेतन दिलीप पारधी और राम फूलचंद कनौजिया (43) के रूप में की गई. 

पुलिस ने क्या कहा?

एक अधिकारी ने शनिवार को बताया, 'पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में पता चला है कि सप्रे के नेतृत्व वाले मॉड्यूल ने बाबा सिद्दीकी की हत्या के लिए मध्यस्थ से 50 लाख रुपये की मांग की थी.  लेकिन यह बात नहीं बनी.  इसलिए, अनुबंध पर असहमति के कारण, उन्होंने पीछे हटने का फैसला किया.'

पांचों आरोपियों में से दो ने हत्या से पहले सिद्दीकी के दफ्तर की रेकी की थी.  सप्रे और कनौजिया ने सिद्दीकी के घर और दफ्तर पर दो बार नजर रखी थी, तस्वीरें खींची थीं और वीडियो बनाए थे. 

जीशान सिद्दीकी ने मांगा इंसाफ 

दिवंगत एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने रविवार को अपने पिता के हत्यारों को सख्त संदेश भेजा. उन्होंने कहा, 'उन्होंने मेरे पिता को चुप करा दिया, लेकिन वे भूल जाते हैं कि वह एक शेर थे.  मैं उनकी दहाड़ को अपने भीतर रखता हूं और उनकी लड़ाई को अपनी रगों में महसूस करता हूं.'

जीशान ने हत्यारों को धमकी देते हुए स्पष्ट किया कि वह अपने पिता के खिलाफ उठी आवाजों का जवाब देने के लिए तैयार हैं.  उनका यह बयान उनके पिता की विरासत को आगे बढ़ाने और न्याय की मांग करने की दृढ़ता को दर्शाता है. 

calender
20 October 2024, 08:56 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो