शिमला में अवैध मस्जिद को लेकर मचा सियासी घमासान, कांग्रेस और ओवैसी के बीच बढ़ा विवाद
Shimla Illegal Mosque controversy: शिमला में मस्जिद के कथित अवैध निर्माण को लेकर स्थानीय और सियासी गलियारों में विवाद देखने को मिल रहा है. कांग्रेस और भाजपा के नेताओं के बीच भी जुबानी जंग देखी जा रही है. ऐसे में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी इस मामले पर कांग्रेस पर निशाना साधा है. जिसने विवाद को और हवा देने का काम किया है.
Shimla Illegal Mosque Controversy: हिमाचल राज्य की राजधानी शिमला के संजौली क्षेत्र में मस्जिद के कथित अवैध निर्माण को लेकर विवाद देखने को मिल रहा है. इस बीच मामले को लेकर स्थानीय लोगों के बीच ही नहीं सियासी गलियारों में हलचल देखने को मिल रही है. कांग्रेस और भाजपा के नेताओं के बीच भी जुबानी जंग देखी जा रही है. ऐसे में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी इस मामले पर कांग्रेस पर निशाना साधा है. जिससे सियासी गलियारों में चल रहा विवाद और बढ़ गया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस बीच मस्जिद के अवैध निर्माण को लेकर राज्य के कई मंत्री, विपक्षी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का बयान सामने आया है. सबसे खास बात तो यह कि प्रदेश सरकार में मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने भी इस निर्माण को लेकर अपनी ही सरकार व प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
उन्होंने विधानसभा में इस मामले में जिस तरह अपना पक्ष लिया, उनके समर्थन में उनकी सरकार से अधिक विपक्ष के नेता खड़े दिखाई दिए. ऐसे में मामले को लेकर दिए गए अनिरुद्ध सिंह के बयान के जवाब में असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है.
A communal mob in Shimla’s Sanjoli is demanding the removal of a mosque built and maintained by Muslims on their own land.
— Mohd Shadab Khan (@ShadabKhanPost) September 5, 2024
Their anger seems misplaced, as if the mosque's foundation is on their chests.@SukhuSukhvinder Ji, will you take action against these divisive elements? pic.twitter.com/VXa8FGiXgA
मामले को लेकर क्या बोले अनिरुद्ध सिंह?
हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने विधानसभा में मस्जिद निर्माण के मुद्दे को लेकर उन्होंने बेबाकी से अपना बयान दिया. उन्होंने कहा, 'संजौली बाजार में महिलाओं का चलना मुश्किल हो गया है. चोरियां हो रही हैं, लव जिहाद जैसी घटनाएं हो रही हैं, जो प्रदेश और देश के लिए खतरनाक हैं. मस्जिद का अवैध निर्माण हुआ है. पहले एक मंजिल बनाई, फिर बिना परमिशन के बाकी मंजिलें बनाई गईं. 5 मंजिल की मस्जिद बना दी गई है. प्रशासन से यह सवाल है कि मस्जिद के अवैध निर्माण का बिजली-पानी क्यों नहीं काटा गया?'
अनिरुद्ध सिंह ने लगाए ये आरोप
अनिरुद्ध सिंह ने आगे कहा कि संजौली बाजार में महिलाओं का चलना मुश्किल हो गया है. इस बीच उन्होंने आरोप लगाया कि वहां होने वाली अभद्र टिप्पणियों का वे खुद गवाह हैं. उन्होंने यह भी कहा कि ड्रग्स और चोरी जैसी आपराधिक गतिविधियां बढ़ रही हैं, साथ ही 'लव जिहाद' का मुद्दा भी उठाया, जिसे उन्होंने देश और प्रदेश के लिए एक गंभीर खतरा बताया. सिंह ने कहा कि क्षेत्र में हो रहे झगड़ों और हिंसा के पीछे स्थानीय लोगों का हाथ नहीं है, बल्कि यह बाहरी तत्वों द्वारा शुरू किया गया है, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने प्रतिक्रिया दी हैं.
ओवैसी ने अनिरुद्ध सिंह के बयान पर साधा निशाना?
इस बीच AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने अनिरुद्ध सिंह के बयान को लेकर उनपर निशाना साधा है. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर भाजपा की भाषा बोलने का आरोप लगाया. ओवैसी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, 'क्या हिमाचल की सरकार भाजपा की है या कांग्रेस की? हिमाचल की 'मोहब्बत की दुकान' में नफरत ही नफ़रत है.'
अनिरुद्ध सिंह ने ओवैसी के बयान पर दी प्रतिक्रिया
वहीं अनिरुद्ध सिंह ने ओवैसी के बयान का जवाब देते हुए कहा कि, मंदिर-मस्जिद निजी संपत्ति नहीं हैं. यहां वैध और अवैध का मामला है. अवैध तो अवैध है. उन्होंने कहा कि ओवैसी भाजपा की बी टीम है. उनकी राजनीति केवल एक समुदाय के दम पर चलती है. वह अपना राज्य संभालें. बाहर से आने वाले लोगों का मुद्दा गंभीर है और पहचान करना जरूरी है. उन्होंने दावा किया कि आपराधिक पृष्टभूमि के लोग हिमाचल आ रहे हैं.