दिल्ली में CM आवास पर सियासत, PWD ने आतिशी से वापस लिया बंगला

Politics on CM residence in Delhi: मुख्यमंत्री आतिशी से बंगला वापस लिए जाने को लेकर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर निशाना साधा है. आम आदमी पार्टी ने कहा है कि यह तीसरी बार है जब मुख्यमंत्री आतिशी को बंगले से बाहर किया गया है. मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि केंद्र सरकार उनका घर छीन सकती है, लेकिन उनका जज्बा नहीं.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Politics on CM residence in Delhi: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री आवास को लेकर सियासत गरमा गई है. पीडब्ल्यूडी (लोक निर्माण विभाग) ने दिल्ली सरकार से 6 फ्लैग स्टाफ रोड वाला बंगला वापस ले लिया है, जहां वर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी रहती हैं. इससे पहले यह बंगला अरविंद केजरीवाल के लिए था. केजरीवाल ने जब मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए इस बंगले का रिनोवेशन करवाया था, तो विपक्षी दलों ने इसे ‘शीश महल’ कहकर आलोचना की थी.

अब पीडब्ल्यूडी ने दिल्ली सरकार को दो नए बंगले दिए हैं, जिनमें से मुख्यमंत्री को एक का चुनाव करना है. ये बंगले राज निवास रोड पर स्थित बंगला नंबर 2 और अंसारी रोड पर स्थित बंगला नंबर 115 हैं. पीडब्ल्यूडी का यह कदम उस समय उठाया गया है, जब बीजेपी मुख्यमंत्री आवास के रिनोवेशन को लेकर अरविंद केजरीवाल से सवाल कर रही है और इसे 'शीश महल' कहकर हमला कर रही है.

मुख्यमंत्री आवास को लेकर विवाद

पीडब्ल्यूडी ने दिल्ली सरकार को भेजे गए एक पत्र में बताया कि 6 फ्लैग स्टाफ रोड वाला बंगला अब मुख्यमंत्री का आधिकारिक आवास नहीं है, क्योंकि उस बंगले की जांच चल रही है. इस वजह से उसे आवंटित नहीं किया जा सकता. अब दिल्ली सरकार को उन दोनों नए बंगलों में से किसी एक का चुनाव करना होगा.

PWD ने दिया आतिशी को दो नए बंगले का विकल्प

आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि यह तीसरी बार है जब बीजेपी मुख्यमंत्री आवास को लेकर झूठ बोल रही है. उन्होंने बीजेपी को चुनौती दी कि वे मीडिया के साथ आएं और सोने के टॉयलेट, मिनी बार, और पूल जैसी चीजों को ढूंढ कर दिखाएं, जो बीजेपी बार-बार आरोपित करती है.

calender
07 January 2025, 05:51 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो