दिल्ली में छठ पूजा पर शुरू हुई सियासत, AAP ने BJP के खिलाफ खोला मोर्चा
Chhath Puja को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने बीजेपी पर डीडीए के माध्यम से पूर्वांचलवासियों को छठ घाट बनाने से रोकने का आरोप लगाया है. आप नेता सौरभ भारद्वाज ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें एक शख्स डीडीए पर घाट बनाने के लिए गेट नहीं खोलने का आरोप लगा रहा है. इस मामले पर सीएम आतिशी और सांसद संजय सिंह ने भी बीजेपी पर हमला बोला है.
दिल्ली में छठ पूजा के मौके पर सियासत गरमा गई है. विभिन्न राजनीतिक पार्टियां पूर्वांचल के लोगों को लुभाने की कोशिश कर रही हैं. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि वह छठ घाटों पर रोक लगा रही है. उन्होंने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट किया कि भाजपा पूर्वांचलियों से नफरत करती है और उनकी राजनीति इतनी गिर गई है कि वे ग्रेटर कैलाश में DDA के माध्यम से छठ घाट पर रोक लगा रहे हैं. आतिशी ने कहा कि आस्था के इस बड़े पर्व पर ऐसी छोटी राजनीति बर्दाश्त नहीं की जाएगी और भाजपा को इसके नतीजे भुगतने होंगे.
इससे पहले, दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी DDA पर हमला बोला. उन्होंने एक्स पर एक वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि चिराग दिल्ली और आसपास के पूर्वांचल के लोगों का छठ घाट भाजपा शासित DDA रोक रही है. उन्होंने पूर्वांचल के भाइयों के हक के लिए आवाज उठाने का ऐलान किया और कहा कि वह आज 5 बजे सतपुला ग्राउंड, चिराग दिल्ली जाएंगे.
छठ पूजा के लिए घाट बनाने की अनुमति
वीडियो में वह यह बताते सुनाई दिए कि पूर्वांचल के लोग सतपुड़ा पार्क में पिछले आठ साल से छठ पूजा मना रहे हैं, लेकिन इस बार DDA ने वहां गेट बंद कर रखा है और छठ पूजा के लिए घाट बनाने की अनुमति नहीं दी जा रही है.
संजय सिंह का बयान
आप नेता संजय सिंह ने भी एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि भाजपा पूर्वांचलियों से नफरत करती है. उन्होंने याद दिलाया कि ग्रेटर कैलाश में भाजपा के पार्षद ने छठ घाट को तोड़ दिया था और अब वे DDA के जरिए घाट पर रोक लगा रहे हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि छठ घाट से खिलवाड़ किया गया तो इसके गंभीर परिणाम होंगे.
छठ पूजा पर अवकाश
दिल्ली सरकार ने छठ पूजा के अवसर पर 7 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. मुख्यमंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव को इस संबंध में आवश्यक अधिसूचना जारी करने के लिए पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि छठ पूजा दिल्ली के लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण त्योहार है.