रातें रंगीन करें... इंडियन 449, रशियन 3 हजार, लखनऊ में लगा पोस्टर वायरल

Lucknow Viral Poster: सोशल मीडिया पर कब क्या दिख जाए कहा नहीं जा सकता है, इन दिनों लखनऊ का बताकर एक फोटो वायरल हो रहा है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Lucknow Viral Poster: लखनऊ का नाम सुनकर आपके जहन में अदब, तहजीब आता होगा. लखनऊ की मेहमाननवाजी के दूर दूर तक चर्चे हैं, लेकिन इन दिनों लखनऊ में अलग ही तरीके से मेहमान नवाजी की जा रही है. सोशल मीडिया पर एक पोस्टर वायरल हो रहा है, जिसमें लिखा है कि इंडियन लड़की 449 और रशियन 3000 में मिल जाएगी. इस पोस्टर के सामने के बाद लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. 

लखनऊ वायरल पोस्टर

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें एक पोस्टर है. इस पोस्टर में लिखा है ''आपके शहर लखनऊ में हमसे सस्ता कहीं नहीं. इसके साथ एक नाम लिखा है जो लाला एस्कॉर्ट सर्विस है. इस सर्विस में नीचे लड़कियों के रेट लिखे हैं. इसमें लिखा है कि इंडियन 449 में और रशियन 3000 में मिलेगी. ये सारी जानकारी देने के बाद पोस्टर में संपर्क करने के लिए एक नंबर भी दे रखा है. 

यूपी पुलिस ने किया कमेंट

इस पोस्टर के सोशल मीडिया पर वारयल होने के बाद लोगों ने कमेंट करने शुरू कर दिए, एक ने कहा कि ये रामराज्य है, तो किसी ने इसपर कार्रवाई की मांग की. एक ने लिखा कि यूपी के सीएम उत्तर प्रदेश के विकाश के लिए दिन रात कार्य कर रहे हैं. एक ने लिखा कि क्या क्या देखना पड़ रहा है अच्छा हुआ मै अन्धा हूं. एक यूजर ने तो हद ही कर दी, उसने लिखा कि 3000 सही नहीं है...... उल्लू बना रहा है. 

इस मामले को बढ़ते देख यूपी पुलिस ने कमेंट बॉक्स में ही लखनऊ पुलिस को टैग करते हुए मामले की जांच करने को कहा. 

calender
10 May 2024, 01:30 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो