'राजनीति से कोई लेना-देना नहीं... 'प्रशांत किशोर का कुणाल कामरा को समर्थन, बोले- वो सच्चे देशभक्त

प्रशांत किशोर ने स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा का समर्थन करते हुए कहा कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप केवल एक व्यक्तिगत विवाद का हिस्सा हैं और कामरा का कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है. किशोर ने बताया कि कामरा सिर्फ एक कॉमेडियन हैं और उनका कोई छुपा उद्देश्य नहीं है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

लोकप्रिय चुनाव रणनीतिकार और जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर ने स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा का समर्थन किया है, जो महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी को लेकर विवादों में फंसे हैं. किशोर ने कहा कि कामरा का कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है और वे किसी छुपे हुए उद्देश्य से काम नहीं कर रहे हैं. उनके अनुसार, कामरा सिर्फ एक कॉमेडियन हैं और किसी भी प्रकार के राजनीतिक खेल में शामिल नहीं हैं. 

किशोर ने यह भी स्पष्ट किया कि कामरा के खिलाफ जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वह केवल एक व्यक्तिगत विवाद का हिस्सा हैं. उन्होंने यह बयान बिहार के कटिहार में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान दिया, जहां उन्होंने कामरा को अपना दोस्त बताते हुए इन आरोपों को खारिज किया. 

कुणाल कामरा के बयान पर शिवसेना का विरोध

यह विवाद तब शुरू हुआ जब कुणाल कामरा ने मुंबई के हैबिटेट कॉमेडी क्लब में एकनाथ शिंदे पर तंज कसा. उनके एक प्रदर्शन के दौरान शिंदे पर एक पैरोडी गाना गाया गया, जिसने सोशल मीडिया पर त्वरित प्रतिक्रिया उत्पन्न की और शिवसेना समर्थकों का आक्रोश भड़काया. इसके बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने रविवार रात कॉमेडी क्लब और होटल को नुकसान पहुंचाया. शिवसेना विधायक मुर्ज़ी पटेल की शिकायत पर, खार पुलिस ने कामरा के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का मामला दर्ज किया. इसके बाद 28 मार्च को मद्रास हाई कोर्ट ने कामरा को अंतरिम अग्रिम जमानत प्रदान की, जिसमें उन्हें तमिलनाडु के वानुर स्थित न्यायिक मजिस्ट्रेट के पास बांड भरने का निर्देश दिया गया. 

प्रशांत किशोर का कामरा पर विश्वास

प्रशांत किशोर ने यह भी कहा कि वे कामरा को व्यक्तिगत रूप से अच्छे से जानते हैं और उनका कोई राजनीतिक विवाद नहीं है. "कुणाल कामरा मेरे दोस्त हैं. उन्होंने कुछ टिप्पणियां की, जिससे विवाद उत्पन्न हुआ, लेकिन मैं जानता हूं कि उनके कोई छुपे हुए उद्देश्य नहीं हैं. जो लोग उन्हें राजनीति से जोड़ रहे हैं, वे गलत हैं.

सच्चे देशभक्त कुणाल कामरा- प्रशांत किशोर

किशोर ने कामरा की जीवनशैली पर भी प्रकाश डाला, और बताया कि वे पुडुचेरी में रहते हैं और जैविक कृषि करते हैं. स्टैंड-अप कॉमेडी उनके लिए एक साइड एक्टिविटी है. उनका कोई राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी नहीं है और वे सच्चे देशभक्त हैं,

कामरा का पक्ष और कानूनी प्रक्रिया

आपको बता दें कि कुणाल कामरा ने कोर्ट में यह भी बताया कि उन्होंने 2021 में मुंबई से तमिलनाडु शिफ्ट हो गए थे और अब वे वहां के स्थायी निवासी है. उन्होंने कहा कि उन्हें मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने का डर था. उनके अनुसार, यदि उन्होंने कुछ गलत किया है तो कानूनी प्रक्रिया अपना रास्ता तय करेगी. कामरा का कहना है कि यदि उन्होंने कोई गलती की है तो उसे कानूनी तरीके से सुलझाया जाना चाहिए, और वे अपने देश और संविधान का सम्मान करते हैं. 

calender
31 March 2025, 12:09 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag