कांग्रेस में शामिल होने की सियासी अटकलों के बीच तेलंगाना के सीएम से मिले प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर की कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की अटकलें जोरों पर हैं। ऐसे में उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव से मुलाकात की हैं। उनकी ये मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है।
प्रशांत किशोर की कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की अटकलें जोरों पर हैं। ऐसे में उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव से मुलाकात की हैं। उनकी ये मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है।
बता दें कि केसीआर के नाम से मशहूर चंद्रशेखर राव ने मार्च में कहा था कि प्रशांत किशोर उनके साथ पूरे देश में ‘परिवर्तन’ लाने के लिए काम कर रहे हैं। आगे उन्होंने कहा था कि दोनों तेलंगाना में भी साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
हालांकि प्रशांत किशोर और सीएम राव के बीच मुलाकात को लेकर टीआरएस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नही आया है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि बातचीत में जहां देश की समसामयिक राजनीतिक स्थिति पर चर्चा हुई, तो वहीं किशोर ने तेलंगाना में अपनी टीम द्वारा किए गए सर्वेक्षणों का विवरण प्रस्तुत किया है।