प्रयागराज: अतरसुइया थाना अंतर्गत रानी मंडी में मिला महिला का अधजला शव
अतरसुइया थाना अंतर्गत रानी मंडी में अधजली शव मिला जिसकी पहले तो पहचान नही हो सकी थी, लेकिन सीसीटीवी देखने से उस महिला की पहचान हो गई है।
PRAYAGRAJ NEWS: अतरसुइया थाना अंतर्गत रानी मंडी में अधजली शव मिला जिसकी पहले तो पहचान नही हो सकी थी, लेकिन सीसीटीवी देखने से उस महिला की पहचान हो गई है। एसएसपी प्रयागराज ने कहा की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यह कहा जा सकता है कि 60 वर्षीय महिला ने आत्महत्या की है।
लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही साबित होगा कि आखिर यह हत्या है या फिर आत्महत्या ये तो पीएम रिपोर्ट के आने बाद ही पता चल पाएगा। गौरतलब है कि आज सुबह रानी मंडी स्थित एक बन्द पड़े मकान के बरामदे में एक युवती की अधजली लाश होने की सूचना पुलिस को मिली थी।
स्थानीय लोगों और पुलिस को मौके वारदात को देखते हुए लगा की शायद किसी ने युवती की हत्या कर यहां पर फेंका गया है।
जब फॉरेंसिक टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो पता चला कि रात सवा तीन बजे के करीब एक महिला हाथों में बोतल लेकर जाती हुई दिखाई दी हैं।