प्रयागराज: हाईवे किनारे मिला नवजात बालिका का शव

उत्तर प्रदेश के जनपद प्रयागराज हँड़िया कोतवाली से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर मिला नवजात बालिका का शव हँड़िया पुलिस को राहगीरों के सूचना देने के घन्टो बाद पहुची आते जाते राहगीर

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के जनपद प्रयागराज हँड़िया कोतवाली से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर मिला नवजात बालिका का शव हँड़िया पुलिस को राहगीरों के सूचना देने के घन्टो बाद पहुची आते जाते राहगीर सिर्फ बनाते रहे वीडियो हाइवे किनारे गड्ढे में मिला नवजात का शव पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम के लिए जहाँ लोग बेटी व बेटे के लिए  बड़ी बड़ी मन्तत मांगते है।

मगर प्रयागराज जनपद के हँड़िया में शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है, जिसमें नवजात बच्ची को किसी से जन्म देकर फेक दिया है, एक तरफ सरकार अभियान चला रही है कि  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, लेकिन आये दिन ेबेटीयों के को मारा काटा जा रहा है, वीडियों देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि लोगो को बेटियां बोझ लगने लगी है जो कि कहा जाता है कि बेटियां है तो कल है बेटियो से संसार है। पुलिस ने नवजात बच्ची के शव को पानी से बाहर निकाला, आस पास लोगों का कहना है कि लड़की है इसलिए किसी ने फेक दिया होगा।

और पढ़े...

देवरिया: पथरदेवा में आयोजित पुण्यतिथि कार्यक्रम को लेकर पुलिस के आला अधिकारियों ने किया निरीक्षण लिया जायजा


calender
17 October 2022, 05:16 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag