माघी पूर्णिमा पर श्रद्धा का सैलाब, अमृत स्नान के लिए उमड़ी भीड़, हेलिकॉप्टर से पुष्प-वर्षा  

प्रयागराज के पवित्र संगम तट पर माघी पूर्णिमा के अवसर पर आस्था का अनोखा नजारा देखने को मिल रहा है. आज अमृत स्नान के लिए लाखों श्रद्धालु सुबह से ही संगम तट पर आ रहे हैं. नागा साधुओं से लेकर आम भक्तों तक, सभी ने इस पावन अवसर पर गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम में डुबकी लगा रहे हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

प्रयागराज के पवित्र संगम तट पर माघी पूर्णिमा के अवसर पर अमृत स्नान का आयोजन भव्य तरीके से किया गया. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ सुबह से ही संगम तट पर उमड़ पड़ी, जहां नागा साधुओं से लेकर आम भक्तों तक, सभी ने पुण्य की डुबकी लगाई. प्रशासन ने इस खास मौके पर सुरक्षा और सुविधाओं के विशेष इंतजाम किए हैं, वहीं श्रद्धालुओं पर हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा भी की जाएगी.  

महाकुंभ 2025 के तहत यह पांचवां अमृत स्नान है, जिसमें अब तक 46.25 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र संगम में स्नान कर चुके हैं. माघी पूर्णिमा के अवसर पर शहर को नो-व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है, जिससे यातायात को सुव्यवस्थित रखा जा सके. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर श्रद्धालुओं को बधाई दी और महाकुंभ में भाग लेने वालों के सुख-समृद्धि की कामना की.

संगम तट पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब  

माघी पूर्णिमा के दिन संगम में स्नान करने के लिए लाखों श्रद्धालु उमड़ पड़े. सबसे पहले नागा साधुओं ने परंपरागत तरीके से स्नान किया, इसके बाद अन्य अखाड़ों के संतों ने आस्था की डुबकी लगाई. इसके बाद आम श्रद्धालुओं को अलग-अलग घाटों पर स्नान की अनुमति दी गई.  

हेलिकॉप्टर से होगी पुष्पवर्षा  

महाकुंभ के इस पावन अवसर पर प्रशासन ने विशेष तैयारियां की हैं. संगम तट पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं पर हेलिकॉप्टर से फूलों की वर्षा की जाएगी, जिससे उनका अनुभव और भी दिव्य और यादगार बन सके.

 

ट्रैफिक प्लान में बड़ा बदलाव  

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने 12 फरवरी तक प्रयागराज शहर को नो-व्हीकल जोन घोषित कर दिया है. मेला क्षेत्र में किसी भी निजी वाहन को प्रवेश नहीं दिया जाएगा, यहां तक कि कल्पवासियों को भी वाहन लाने की अनुमति नहीं है. केवल प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के वाहन ही मेला क्षेत्र में आ-जा सकेंगे. इसके अलावा, VVIP पास भी रद्द कर दिए गए हैं ताकि भीड़ को नियंत्रित रखा जा सके.  

सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं  

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माघ पूर्णिमा के अमृत स्नान के अवसर पर सभी श्रद्धालुओं को बधाई दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "पावन स्नान पर्व माघ पूर्णिमा की सभी श्रद्धालुओं एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई! महाकुंभ 2025, प्रयागराज में आज पवित्र त्रिवेणी में पुण्य स्नान हेतु पधारे सभी पूज्य साधु-संतों, धर्माचार्यों, कल्पवासियों और श्रद्धालुओं का अभिनंदन! भगवान श्री हरि की कृपा से सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य का वास हो. मां गंगा, मां यमुना और मां सरस्वती सभी के मनोरथ पूर्ण करें, यही कामना है."  

अमृत स्नान का पावन अवसर  

माघी पूर्णिमा हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखती है. इस दिन गंगा स्नान से पुण्य प्राप्ति और पापों से मुक्ति का विश्वास किया जाता है. महाकुंभ के इस पवित्र स्नान में श्रद्धालुओं की अभूतपूर्व भीड़ उमड़ी है, जिससे संगम तट पर आस्था का अनोखा दृश्य देखने को मिल रहा है. 

calender
12 February 2025, 06:34 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो