राजस्थान में 10 जून से शुरू हो सकता है प्री-मानसून बारिश का दौर
राजस्थान में दस जून से प्री-मानसून की बारिश का दौर शुरू हो सकता है। पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर संभाग के सात जिलों में प्री-मानसून की बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम केंद्र नई दिल्ली से जारी अनुमान में पूर्वी राजस्थान
राजस्थान में दस जून से प्री-मानसून की बारिश का दौर शुरू हो सकता है। पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर संभाग के सात जिलों में प्री-मानसून की बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम केंद्र नई दिल्ली से जारी अनुमान में पूर्वी राजस्थान के हिस्सों में 10 और 11 जून को बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। इसके बाद तेज गर्मी से लोगों को राहत मिल सकती है। प्रदेश में को राजस्थान में गर्मी के तेवर तेज रहे। सभी शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से ऊपर ही रहा। पिलानी, कोटा, चित्तौड़गढ़, फलौदी, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, धौलपुर, बूंदी, बारां, हनुमानगढ़ और करौली में मंगलवार को पूरे दिन लू का असर रहा।
यहां दिन में पारा 44 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया। सबसे गर्म दिन धौलपुर में रहा, जहां का अधिकतम तापमान 46.2 डिग्री सेल्सियस मापा गया। जयपुर, जोधपुर, अजमेर, नागौर, अलवर बेल्ट में सुबह बादल छाए और ठंडी हवा चलीं। हालांकि मौसम का ये असर सुबह 11 बजे बाद बदल गया और आसमान साफ होने लगा। इसके साथ ही तेज धूप निकलने लगी और गर्मी का प्रभाव बढ़ने लगा। मौसम केन्द्र जयपुर के मुताबिक 8-9 जून को प्रदेश के कुछ हिस्सों में हीटवेव का असर रहेगा और गर्मी का असर