गर्भवती बकरी का गैंगरेप, नशे में थे दरिंदे; लोगों ने मुकर्रर की ये सजा

Bihar Crime News: अपराधी किसी भी रूप में किसी के साथ भी अपराध को अंजाम दे सकते हैं. जब इन दरिंदो में हवस सवार हो जाती है तो वो किसी को नहीं बख्शते, चाहे वो इंसान हो या जानवर. कुछ ऐसा हीम मामला सामने आया है बिहार के वैशाली से जहां 3 दरिंदों ने एक गर्भवती बकरी का रेप कर दिया. 2 तो फरार हो गए लेकिन एक पकड़ में आया तो लोगों ने उसे सजा सुना दी.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Bihar Crime News: बिहार ही नहीं देश में रोजाना जानवरों के साथ किसी न किसी तरह के अपराध के मामले सामने आते रहते हैं. दरिंदे कभी भी इन मासूमों पर अत्याचार करने से पहले सोचते नहीं हैं. हद तो तब हो जाती है जब जानवरों के साथ भी गैंगरेप जैसे वारदात हो जाए. बिहार के वैशाली से कुछ ऐसी ही दरिंदगी सामने आई है. यहां 3 युवकों ने एक गर्भवती बकरी का रेप कर दिया. गांव वालों को पता चला दो लोग फरार हो गए. जो पकड़ में आया उसे लोगों ने सजा सुना दी. मौके पर पहुंचे पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और मामले की जांच को आगे बढ़ाया.

नशे की हालत में दरिंदे बकरी को सुनसान जगह पर ले गए. उन्होंने बारी-बारी से उसका दुष्कर्म किया. खून से लथपथ बकरी जब चिल्लाने लगी तो आवाज सुनकर आसपास गांव के लोग आ गए. उन्हें आता देख आरोपी फरार हो गए. हालांकि, एक को पकड़ लिया गया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

मालिक के आवेदन पर होगी कार्रवाई

मामला वैशाली जिले के महुआ थाना इलाके का है. जानकारी के अनुसार, कदम चौक के पास बुधवार की दोपहर ये वारदात हुई है. थानाध्यक्ष सुभाष प्रसाद ने मामले की जानकारी दी है. पकड़े गए आरोपी से पूछताछ हो रही है. उन्होंने बताया कि, बकरी के मालिक ने अभी कोई लिखित आवेदन नहीं दिया है. उसके आवेदन के बाद ही मामले में आगे की कार्रवाई होगी.

नशे में थे दरिंदे

बताया जा रहा है तीनों युवक नशे में थे. वो रास्ते से गुजर रहे थे तभी न जाने उनके दिमाग में क्या सूझा उन्होंने एक गर्भवती बकरी को अपना निशाना बना लिया. युवक बकरी को सूनसान स्थान पर ले गए और तीनों ने बारी-बारी से उसका रेप किया. जब बकरी चिल्लाने लगी और खून से लथपथ हो गए तो स्थानीय लोग भागकर मौके पर आए. इनमें से 2 लोग फरार हो गए. हालांकि, एक आरोपी पकड़ में आ गया.

लोगों ने ऐसे दी सजा

बचे हुआ आरोपी को किसी तरह से स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. वो लगातार भागने की कोशिश कर रहा था. इसके बाद उसको रस्सी के सहारे कुर्सी से बांध दिया गया. जब तक पुलिस नहीं आई लोग उसकी निगरानी करते रहे और पुलिस के आने पर उसको उसके हवाले कर दिया.

calender
02 August 2024, 01:43 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो