उत्तरप्रदेश नगर निकाय चुनाव की तैयारी तेज, NCP और AAP पहली बार लड़ेगी चुनाव

नवंम्बर-दिसम्बर महीने में प्रस्तावित उत्तरप्रदेश नगर निकाय चुनाव( UP Nagar Nigam Election) में एनसीपी(NCP),आप(AAP) और बीसपी(BSP) अपना दमखम दिखातें नजर आऐगीं. एनसीपी के राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी केके शर्मा ने कहा कि आने वाले आमचुनाव(2024) को देखते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने यह फैसला लिया है.

Suman Saurabh
Suman Saurabh

लखनऊ। नवंम्बर-दिसम्बर महीने में प्रस्तावित उत्तरप्रदेश नगर निकाय चुनाव( UP Nagar Nigam Election) में एनसीपी(NCP),आप(AAP) और बीसपी(BSP) अपना दमखम दिखातें नजर आऐगीं. एनसीपी के राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी केके शर्मा ने कहा कि आने वाले आमचुनाव(2024) को देखते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने यह फैसला लिया है. बता दें कि हाल ही हुए विधानसभा चुनाव में एनसीपी और आम आदमी पार्टी ने अपने-अपने उम्मीदवार उतारें. हालांकि उम्मीद के अनुसार उन्हें जनता का समर्थन नहीं मिल पाया.

पार्टी आलाकमान का मानना है कि उत्तरप्रदेश की भूमिका आने वाले लोकसभा चुनाव में काफी अहम होने वाली है जिसको लेकर तमाम राजनीतिक दलों ने जमीन पर काम करना शुरू कर दिया है. इस लिहाज से उत्तरप्रदेश नगर निकाय चुनाव को इस तमाम पार्टियों के लिए अहम साबित हो सकती है.

आम आदमी पार्टी और एनसीपी ने लोकसभा चुनाव की तैयारी तेज कर दी हैं. बताया जा रहा है कि दोनो पार्टीयां बड़े स्तर पर अपने-अपने उम्मीदवारों को उतारने की योजना बना रही है. अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में गुजरात दौरा किया है. जहां उन्होंने गुजरात बीजेपी सरकार को अहंकारी बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि गुजरात में बीते 27 सालों से बीजेपी की सरकार है. उसके वाबजूद स्कूल और अस्पताल की अवस्था दैनीय है. अब आपके पास आम आदमी पार्टी विकल्प के रुप में मैजूद है. चुनाव आपको करनी है.

calender
07 August 2022, 06:01 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो