राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने तीन दिवसीय मध्य प्रदेश के प्रवास कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को शाम 5.30 बजे भोपाल पहुंचेंगे। वे विशेष विमान से भोपाल के राजा भोज विमानतल पर पहुंच कर सीधे सायंकाल 6 बजे राजभवन पहुंचेंगे, जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे।
राष्ट्रपति कोविंद अगले दिन शनिवार, 28 मई को भोपाल के कुशाभाऊ इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में पूर्वान्ह 10.50 बजे से दोपहर 12 बजे तक आरोग्य भारती के कार्यक्रम में 'वन नेशन-वन हेल्थ सिस्टम इज द नीड ऑफ ऑवर' कार्यक्रम में शामिल होंगे। राष्ट्रपति कोविंद सायंकाल 5 बजे से 6 बजे तक भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के नवीन स्वास्थ्य संस्था भवनों का भूमि-पूजन करेंगे।
राष्ट्रपति कोविंद रविवार, 29 मई को प्रात: 8.30 बजे राजा भोज विमान-तल से विमान से उज्जैन के लिये प्रस्थान करेंगे। वे उज्जैन में विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकाल के दर्शन करेंगे। इसके बाद यहां विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंने के बाद शाम को इंदौरा के विमानतल से विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। First Updated : Friday, 27 May 2022