बटन दबाया साइकिल का पर्ची निकली कमल की, युवक ने वीडियो जारी कर किया दावा
Lakhimpur Kheri Lok Sabha Election Voting: देश में आज लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का चुनाव हो रहा है. इस बीच उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी लोकसभा सीट पर चुनावी प्रकिया को पूरा करवाया जा रहा है.
Lakhimpur Kheri Lok Sabha Election Voting: देश में आज लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का चुनाव हो रहा है. इस बीच उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी लोकसभा सीट पर चुनावी प्रकिया को पूरा करवाया जा रहा है. वोटिंग के बीच लखीमपुर खीरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में एक शख्स दावा कर रहा है उसने साइकिल का बटन दबाया लेकिन उसे पर्ची भाजपा की मिली. इस पर शख्स ने पीठासीन अधिकारी पर चुनाव में धांधली का आरोप लगाया गया है. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग चुनाव अयोग और प्रशासन पर कार्रवाई करने का आरोप लगा रहे हैं.
A voter from #LakhimpurKheri parliamentary constituency of #UttarPradesh is saying that he voted for #SamajwadiParty but he received a #BJP slip from VVPAT.#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/o5onkgMcRp
— Hate Detector 🔍 (@HateDetectors) May 13, 2024
शख्स का वीडियो में कहना है कि प्रशांत कुमार जो यहाँ के पीठासीन अधिकारी है. जो वोट देने आते है और मशीन नहीं दाबते हैं और कहते है कि जाओं वोट पड़ गया और जब हम दाबने गए हमने साइकिल पर बटन दबाई तो कमल के फूल का निशान निकल रहा है. हमारे पीछे तीन चार लोग ने भी बटन दबाई वोट नहीं पड़ रहा है ये धांधली करवा रहे हैं पीठासीन अधिकारी