Gujarat CM Bhupendra Patel: प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम भूपेंद्र पटेल और नए मंत्रियों को दी बधाई

गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर भूपेंद्र पटेल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी।

Gujarat CM Bhupendra Patel: गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर भूपेंद्र पटेल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी। भूपेंद्र पटेल ने सोमवार (12 दिसंबर) को पीएम मोदी की मौजूदगी में गांधीनगर में गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की। गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में भूपेंद्र पटेल का यह लगातार दूसरा कार्यकाल है। राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने हेलीपैड ग्राउंड में आयोजित समारोह में भूपेंद्र पटेल को राज्य के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई है।

पीएम मोदी ने गुजरात के सीएम को बधाई देते हुए ट्वीट किया, "गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर भूपेंद्र भाई पटेल जी को बहुत-बहुत बधाई. मैं उन सभी को भी बधाई देना चाहता हूं जिन्होंने मंत्री के रूप में शपथ ली। यह एक ऊर्जावान टीम है जो गुजरात को और भी नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।"

सीएम भूपेंद्र पटेल के साथ-साथ बीजेपी विधायक कनू भाई देसाई, ऋषिकेश पटेल, राघवजी पटेल और बलवंत सिंह राजपूत ने मंत्रिमंडल सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की है। वहीं विधायक हर्ष सांघवी और जगदीश विश्वकर्मा ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में शपथ ली।

कुंवरजी बावलिया, मुलुभाई बेरा, कुबेर डिंडोर, भानुबेन बावरिया ने भी मंत्रिमंडल सदस्य के तौर पर शपथ ली। परसोत्तमभाई ओधवजीभाई सोलंकी, बच्चूभाई खाबाद, मुकेश पटेल, प्रफुल्ल पंशेरिया, भीखूसिंह परमार और कुंवरजी हलपति ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली।

.

calender
12 December 2022, 03:32 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो