स्कूटी से जा रहे प्रिंसिपल पर बम से हमला, मौके पर हुई मौत, इलाके में दहशत
झारखंड में महुआडाबर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार दास की अज्ञात हमलावरों ने बम से हमला कर हत्या कर दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है, हालांकि अब तक हत्या की असली वजह पता नहीं चल पाई है. मृतक के परिजनों ने इसे जमीन विवाद से जुड़ा मामला बताया है, जबकि अपराधियों की तलाश जारी है.

झारखंड के देवघर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. महुआडाबर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार दास की अज्ञात हमलावरों ने बम से हमला कर हत्या कर दी. यह हमला गुरुवार सुबह हुआ, जब वह अपनी स्कूटी से सामान लेने जा रहे थे. सूत्रों के अनुसार, प्रिंसिपल स्कूल से निकले ही थे कि लगभग 100 मीटर की दूरी पर पहले से घात लगाए बैठे दो लोगों ने उन पर बम से हमला कर दिया. विस्फोट इतना जबरदस्त था कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. उप-मंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि अपराधियों की पहचान और हमले की वजह का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है. गांव में पुलिस टीम तैनात कर दी गई है और वरिष्ठ अधिकारी भी जांच में जुटे हैं.
परिजनों ने जताई जमीन विवाद में हत्या की आशंका
मृतक के परिवारवालों का मानना है कि इस हत्या के पीछे जमीन विवाद हो सकता है. संजय कुमार दास की पत्नी पहले जिला परिषद सदस्य रह चुकी हैं और फिलहाल वे भी स्कूल में पढ़ाती हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमला करने के बाद आरोपी पैदल ही फरार हो गए. पुलिस ने अपराधियों की तलाश तेज कर दी है और हर पहलू से जांच की जा रही है. हालांकि, अभी तक हत्या की असली वजह सामने नहीं आई है.