Priya Singh Instagram Influencer: प्रेमी कैसे बना हैवान... प्रिया सिंह ने खोले राज?

Priya Singh Instagram Influencer: ठाणे (महाराष्ट्र) में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी प्रेमिका के ऊपर अपनी कार चढ़ा दी. इस वीडियो में जाने पूरी कहानी?

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi


Priya Singh Instagram Influencer: ठाणे (महाराष्ट्र) में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी प्रेमिका के ऊपर अपनी कार चढ़ा दी. पीड़िता प्रिया सिंह का कहना है, "मेरा अपने प्रेमी के साथ साढ़े चार साल तक रिश्ता रहा. हम एक-दूसरे से पूरी तरह प्यार करते थे. मुझे पहले नहीं पता था कि वह शादीशुदा है. बाद में जब मुझे पता चला तो वह मुझे बताया कि वे (उसकी पत्नी और वह) अब साथ नहीं हैं, वे अलग हो गए हैं.

उसने कहा कि वह मुझसे शादी करना चाहता था. मैं लंबे समय से उसके साथ रह रही थी. जब मैं उस रात उससे मिलने गई, तो वह अपनी पत्नी के साथ था. मैं देखकर सदमे में चली गई और वह मुझसे बात करने गया, और आक्रामक हो गया. हमारे बीच झगड़ा हुआ. मेरे दाहिने पैर की तीन हड्डियाँ टूट गई हैं, इसका ऑपरेशन किया गया है. वीडियो में जाने पूरी कहानी?
 

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो