प्रियंका गांधी ने भाजपा पर कसा तंज- किसान एक दिन में 27 रूपए कमा रहे PM का मित्र 1600 करोड़

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार यानी आज 26 फरवरी को रायपुर में जनसभा के दौरान अड़ानी के लेकर मोदी सरकार जमकर हमला बोला है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने हाथ से हाथ जोड़ो जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक अडानी सब पर भारी

Sagar Dwivedi
Sagar Dwivedi

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार यानी आज 26 फरवरी को रायपुर में जनसभा के दौरान अड़ानी के लेकर मोदी सरकार जमकर हमला बोला है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने हाथ से हाथ जोड़ो जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक अडानी सब पर भारी, सबका साथ सबका विकास नारा मित्र का साथ मित्र का विकास में बदल चुका है। इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रायपुर में पार्टी 85वें महाधिवेशन को संबोधित किया था।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आगे कहा कि 'कई मुद्दे हैं चर्चा के लिए लेकिन सरकार बोलने नहीं देती। जब हम बोलते हैं तो संसद के रिकॉर्ड से मिटा दिया जाता है। छत्तीसगढ़ में छापेमारी इसलिए हो रही है क्योंकि यहां के CM छत्तीसगढ़ की शान देश में फैला रहे हैं।ये कांग्रेस पर नहीं आप पर वार है। किसान रोज़ 27 रुपए कमा रहा है लेकिन PM का एक मित्र रोज़ 1600 करोड़ कमा रहा है। युवा बेरोज़गार हैं लेकिन एयरपोर्ट, कोयला, PSU सब PM के मित्र अडानी को दिए गए। 3 साल में 1 लाख 12 हज़ार मज़दूरों ने आत्महत्या की,उन्हीं 3 साल में अडानी की दौलत 13 गुना बढ़ी।'

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि 'हम ऐसे लोकतंत्र में हैं जहां बोलने की, लिखने की, खाने की आज़ादी खत्म हो गई है। आज कोई सच बोलता है तो उसे जेल भेज दो। मैंने आज तक नहीं देखा कि अधिवेशन चल रहा है और धड़ाधड़ रेड पड़ रहे हैं आप किसे डरा रहे हैं, छत्तीसगढ़ के लोग डरने वाले नहीं है। मोदी साहब कहते हैं न खाऊंगा न खाने दूंगा लेकिन हमारी संपत्ति तो बेच रहे हैं न, ये पैसा तो आपके दोस्त के पास जा रहा है न। ये आपका वही दोस्त है जिसकी प्लेन में बैठकर आप शपथ लेने आए थे। आपने छोटे-छोटे करप्शन रोककर बड़ा करप्शन होने दिया।'

राजस्थान CM अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी ने राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कैपेन के दौरान जो वादे किए थे उसे पूरा किया गया है। चाहे वह कर्जामाफी हो या अन्य हो। राजस्थान में उन्होंने (भाजपा) ने सरकार गिराने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

calender
26 February 2023, 05:58 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो