दिल्ली में प्रॉपर्टी डीलर की दिनदहाड़े हत्या, 10 राउंड फायरिंग से मचा हड़कंप
दिल्ली के पश्चिम विहार में शुक्रवार सुबह एक प्रॉपर्टी डीलर राजकुमार दलाल की फॉर्च्यूनर कार में जिम जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमलावरों ने करीब 10 राउंड फायरिंग की. पुलिस को घटनास्थल से कई खोखे मिले हैं. परिवार का कहना है कि राजकुमार की किसी से दुश्मनी नहीं थी. पुलिस हत्या के कारणों और हमलावरों की पहचान की जांच कर रही है. इलाके में दहशत का माहौल है.

दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में शुक्रवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात ने लोगों को हिलाकर रख दिया. फॉर्च्यूनर कार में सवार एक युवक की अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी. मृतक की पहचान 30 वर्षीय राजकुमार दलाल के रूप में हुई है, जो पेशे से प्रॉपर्टी डीलर था और रोजाना सुबह जिम जाने के लिए अपनी गाड़ी से निकलता था.
पुलिस के मुताबिक, हमलावर पहले से घात लगाए बैठे थे. जैसे ही राजकुमार अपनी कार में बैठकर घर से निकला, हमलावरों ने उसे निशाना बनाकर 8 से 10 राउंड फायरिंग की. पुलिस को घटनास्थल से करीब एक दर्जन गोलियों के खाली खोखे मिले हैं. गोली लगने से गंभीर रूप से घायल राजकुमार को परिवार वाले पास के अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इलाके में फैली दहशत, पुलिस जांच में जुटी
इस दिल दहला देने वाली घटना से पश्चिम विहार इलाके में दहशत फैल गई. जैसे ही गोलीबारी की आवाजें आईं, लोग सहम गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके को घेर लिया और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया. आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि हमलावरों की पहचान हो सके.
परिवार ने बताया, नहीं थी किसी से दुश्मनी
राजकुमार के परिजनों का कहना है कि उसका किसी से कोई झगड़ा या दुश्मनी नहीं थी. वह हर दिन की तरह जिम के लिए निकला था. हत्या के पीछे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है, जिसमें प्रॉपर्टी विवाद, पर्सनल दुश्मनी और गैंगस्टर कनेक्शन की संभावना भी देखी जा रही है.
पुलिस जुटी सुरागों की तलाश में
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है और कई टीमों को जांच में लगाया गया है. जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस वारदात ने एक बार फिर दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, जहां दिनदहाड़े गोलियां चलाकर किसी की जान लेना अब आम बात होती जा रही है.


