बाइक बोट घोटाला मामले में गिरफ्तार आरोपी की डेढ़ करोड़ की संपत्ति कुर्क

जनपद गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने अरबों रुपये के बाइक बोट घोटाला मामले में गिरफ्तार एक व्यक्ति की करीब डेढ़ करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि गैंगस्टर कानून की धारा 14

जनपद गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने अरबों रुपये के बाइक बोट घोटाला मामले में गिरफ्तार एक व्यक्ति की करीब डेढ़ करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि गैंगस्टर कानून की धारा 14 (एक) के तहत कार्रवाई करते हुये मेरठ जिले में अभियुक्त ललित कुमार द्वारा अवैध रूप से अर्जित संपत्ति को कुर्क किया गया।

उन्होंने बताया कि कुमार को गौतम बुद्ध नगर में हुये बाइक बोट घोटाला मामले में गिरफ्तार किया गया है और उस पर लोगों को ठगने का आरोप है। उल्लेखनीय है कि 2018 में बाइक बोट योजना के तहत बाइक टैक्सी शुरू की गई थी, जिसके लिये लोगों से निवेश कराया गया था। यह घोटाला 42 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का है। निवेश करने वाले लोगों का आरोप है कि उन्हें पैसे नहीं दिये गये।

calender
02 July 2022, 04:41 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो