पंजाबः VIP कल्चर पर सख्त AAP सरकार, CM ने जारी किया यह आदेश
वीआईपी कल्चर पर पंजाब सरकार सख्त हो गई है। मुख्यमंत्री भगवंत मान वीआईपी कल्चर को रोकने के लिए एक नया आदेश जारी किया। उन्होंने मंत्रियों और विधायकों से होटल की जगह सर्किट हाउस व सरकारी गेस्ट हाउस में रूकने के लिए कहा है।
वीआईपी कल्चर पर पंजाब सरकार सख्त हो गई है। मुख्यमंत्री भगवंत मान वीआईपी कल्चर को रोकने के लिए एक नया आदेश जारी किया। उन्होंने मंत्रियों और विधायकों से होटल की जगह सर्किट हाउस व सरकारी गेस्ट हाउस में रूकने के लिए कहा है।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को वीआईपी कल्चर को रोकने के लिए एक नया आदेश जारी किया है। सीएम मान ने अपने आदेश में कहा कि मंत्रियों-विधायकों और अफसरों को पांच सितारा होटल की जगह सर्किट हाउस व सरकारी गेस्ट हाउस में रूकना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सर्किट हाउस व सरकारी गेस्ट हाउस होने के बावजूद भी मंत्री होटल में रुकते हैं। जिससे सरकारी खजाने पर बोझ पड़ता है। सीएम ने आगे कहा है कि अब कोई भी मंत्री फील्ड विजिट में जाता है तो उसे होटल की जगह सर्किट हाउस या सरकारी गेस्ट हाउस में रुकना होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की ओर से गेस्ट हाउस व सर्किट हाउस के रिकार्ड इकट्ठा किए जा रहे है। साथ ही गेस्ट हाउस व सर्किट हाउस की मरम्मत के भी आदेश दिए है। इसके अलावा पंजाब सरकार आम लोगों के लिए भी सरकारी गेस्ट हाउस खोलने की योजना बना रही है।