पंजाबः हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराई कार, दो लोगों की मौत

बस्ती जोधेवाल हाईवे पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। जहां पर खड़े ट्रक से कार की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में कार में बैठे दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक अन्य गंभीर रूस पर घायल हो गया है।

लुधियाना। बस्ती जोधेवाल हाईवे पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। जहां पर खड़े ट्रक से कार की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में कार में बैठे दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक अन्य गंभीर रूस पर घायल हो गया है।

मृतकों की पहचान सतपाल निवासी राजस्थान और बंटी कुमार निवासी हरियाणा के रूप में हुई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और आरोपी चालक राहुल पाल को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इसके बाद पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस ने बताया कि यह हादसा तड़के करीब 3 बजे हुआ। बताया गया कि बंटी, सतपाल और योगेश एक सड़क बनाने कंपनी में काम करते थे। देर रात देर रात तीनों कार से नोएडा स्थित कंपनी के हेड ऑफिस जा रहे थे।

जानकारी के अनुसार, जब वे बस्ती जोधेवाल से समराला चौक की ओर जा रहे थे। उस दौरान टिब्बा रोड पर खड़े एक ट्रक से उनकी कार की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार की छत उड़ गई और कार सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद तीनों को अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान बंटी और सतपाल की मौत हो गई। जबकि योगेश की हालत गंभीर है।

calender
02 November 2022, 05:09 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो