Punjab: डीसी ने दो बहनों के सपनों को दी नई दिशा, पूरी की उनकी इच्छा

संगरूर जिला प्रबंधकीय काम्प्लेक्स में डिप्टी कमिश्नर (डीसी) से मिलने आई सरकारी स्कूल की दो होनहार छात्राओं ने डीसी जतिंदर जोरवाल से मुलाकात की। इस बीच डीसी जतिंदर जोरवाल ने दोनों छात्राओं को कुछ देर के लिए डीसी की कुर्सी पर बैठा कर कुछ देर के लिए उनके सपनों को हकीकत में बदल दिया।

संगरूर जिला प्रबंधकीय काम्प्लेक्स में डिप्टी कमिश्नर (डीसी) से मिलने आई सरकारी स्कूल की दो होनहार छात्राओं ने डीसी जतिंदर जोरवाल से मुलाकात की। इस बीच डीसी जतिंदर जोरवाल ने दोनों छात्राओं को कुछ देर के लिए डीसी की कुर्सी पर बैठा कर कुछ देर के लिए उनके सपनों को हकीकत में बदल दिया।

डिप्टी कमिश्नर जतिंदर जोरवाल से बातचीत के दौरान दोनों छात्राओं ने भविष्य में डीसी बनने की इच्छा जाहिर की। इसके बाद डीसी ने तुरंत उनकी इस इच्छा को पूरा किया। डीसी ने पहले 7वीं कक्षा की छात्रा खुशप्रीत कौर को कुछ देर के लिए डीसी की कुर्सी पर बैठाया। इसके बाद 10वीं कक्षा की छात्रा और खुशप्रीत की बहन मनवीर कौर को कुछ समय के लिए डिप्टी कमिश्नर की कुर्सी पर बैठा दिया।

इस दौरान डिप्टी कमिश्नर ने कहा, जीवन में कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है और कड़ी मेहनत से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अगर बच्चों में आत्मविश्वास और दृढ़ निश्चय हो तो दुनिया में ऐसी कोई चीज नहीं है जिसे हासिल नहीं किया जा सकता है।

बता दें कि मनवीर कौर ने 10वीं कक्षा में मेरिट से सरकारी हाई स्मार्ट स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। मनवीर गरीब परिवार से आती है। डिप्टी कमिश्नर जोरवाल ने दोनों छात्राओं को आश्वासन दिया कि यदि भविष्य में उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में कोई परेशानी उत्पन्न हो तो व्यक्तिगत और प्रशासन द्वारा उनकी हर संभव मदद की जाएगी।

calender
09 December 2022, 05:10 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो