Punjab: स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद पटियाला पहुंचे डॉ बलबीर सिंह, गार्ड ऑफ ऑनर से किया सम्मानित

पंजाब के नवनियुक्त स्वास्थ्य मंत्री डॉ बलवीर सिंह रविवार को पटियाला पहुंचे। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद बलवीर सिंह ने पटियाला के ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री दुखनिवारन साहिब और ऐतिहासिक श्री काली माता मंदिर पटियाला में माथा टेका। वहीं पटियाला के सर्किट हाउस में जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह को गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया।

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

पंजाब के नवनियुक्त स्वास्थ्य मंत्री डॉ बलवीर सिंह रविवार को पटियाला पहुंचे। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद बलवीर सिंह ने पटियाला के ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री दुखनिवारन साहिब और ऐतिहासिक श्री काली माता मंदिर पटियाला में माथा टेका। वहीं पटियाला के सर्किट हाउस में जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह को गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया।

दरअसल, शनिवार को पटियाला से विधायक डॉ बलबीर सिंह को मान कैबिनेट में शामिल किया गया और उन्हें स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया। बलबीर सिंह आप पार्टी के काफी वफादार नेता माने जाते है और अन्ना हजारे आंदोलन से ही वह आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ जुड़े रहे।

पटियाला पहुंचने पर पत्रकारों से बातचीत में स्वास्थ्य मंत्री डॉ बलबीर ने कहा कि पंजाब के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं सुविधाएं मुहैया करवाना ही उनका मुख्य उद्देश्य रहेगा। स्वास्थ्य मंत्री ने पंजाब की जनता से थोड़ा समय मांगते हुए कहा कि पंजाब में जल्द ही नए मेडिकल कॉलेज बनाए जाएंगे और लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag