Punjab Government Digital Library: पंजाब के CM भगवंत सिंह मान ने बच्चों के लिए शुरू की डिजिटल लाइब्रेरी, मिलेगी मॉडर्न सुविधाएं
Punjab Government Digital Library: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर छात्रों को एक नई डिलिटल लाइब्रेरी की सौगात दी. यह लाइब्रेरी खन्ना विधानसभा के गांव इसरू में शहीद करनैल सिंह इसरू की याद में बनाई गई है.
Punjab Government Digital Library: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर छात्रों को एक नई डिलिटल लाइब्रेरी की सौगात दी. यह लाइब्रेरी खन्ना विधानसभा के गांव इसरू में शहीद करनैल सिंह इसरू की याद में बनाई गई है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने राज्य के शिक्षा क्षेत्र में सुधार की दिशा में एक और कदम बढ़ाया.
शहीद करनैल सिंह इसरू को समर्पित लाइब्रेरी
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि ये गांव आजादी के नायक शहीद मास्टर करनैल सिंह इसरू का है, जिन्होंने गोवा की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. लाइब्रेरी में आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है, जिससे शिक्षा प्राप्त करने में बच्चों को फायदा होगा.
हर विधानसभा क्षेत्र में लाइब्रेरी का निर्माण
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों के तहत हर विधानसभा क्षेत्र में 6 नई लाइब्रेरी बनाने का निर्णय लिया गया है. इस योजना के तहत जिला लुधियाना के 42 गांवों में लाइब्रेरी का निर्माण किया जा रहा है. वहीं, इस योजना के तहत 14 लाइब्रेरी का उद्घाटन किया जा चुका है.
लाइब्रेरी से बच्चों को होगा शिक्षा में लाभ
सीएम मान ने बताया कि उनका मुख्य उद्देश्य शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार लाना है. उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में बच्चों के दाखिले के लिए लंबी भीड़ होती है. यह लाइब्रेरी बच्चों को एक अच्छा अध्ययन वातावरण प्रदान करेगी. कई बार घर का माहौल शिक्षा के लिए अनुकूल नहीं होता, ऐसे में यह लाइब्रेरी बच्चों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगी.
लाइब्रेरी में आधुनिक सुविधाओं का प्रावधान
इस लाइब्रेरी में बच्चों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध की गई हैं. इसमें फर्नीचर, लगभग 900 किताबें, 4 किलोवाट सोलर पावर प्लांट, सीसीटीवी कैमरे, दो कंप्यूटर, दो एसी, वाटर डिस्पेंसर और बिजली इनवर्टर जैसी सुविधाएं प्रदान की गई हैं, जो बच्चों के अध्ययन में मददगार साबित होंगी.