पंजाब सरकार यूपीएससी कोचिंग के लिए 8 हाईटेक सेंटर खोलेगी
Hi-tech centers for UPSC coaching : UPSC की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए पंजाब सरकार की तरफ से बड़ी खुशखबरी है. पंजाब के मुख्यमंत्री ने हाल ही में 252 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौपें हैं....
Hi-tech centers for UPSC coaching : UPSC की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए पंजाब सरकार की तरफ से बड़ी खुशखबरी है. पंजाब के मुख्यमंत्री ने हाल ही में 252 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौपें हैं, इस दौरान उन्होंने एक बड़ा एलान किया है, जिसमें वह अब पंजाब सरकार की तरफ से मुफ्त में पंजाब के युवाओं को IAS और IPS की तैयारी करवाएगी. पूरे पंजाब में 8 हाई टेक केंद्र स्थापित किये जायेंगे जिसमें युवाओं को हॉस्टल से लेकर बाकि तमाम सुविधाओं को उपलब्ध कराया जायेगा . जिसका एलान खुद मुख्यमंत्री भगवंत ने किया है. उन्होंने कहा की अब पंजाब का हर युवा UPSC की मुफ्त में तैयारी कर सकेगा.