Punjab: अमृतसर में BSF की बड़ी कार्रवाई, संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन को किया ढेर

भारत-पाक सीमा बॉर्डर पर पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिश लगातार जारी हैं। बता दें कि सोमवार देर रात पंजाब के अमृतसर में संदिग्ध ड्रोन दिखाई दिया। हालांकि BSF के जवानों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ड्रोन को मार गिराया हैं। ऐसे में इसे बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है।

भारत-पाक सीमा बॉर्डर पर पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिश लगातार जारी हैं। बता दें कि सोमवार देर रात पंजाब के अमृतसर में संदिग्ध ड्रोन दिखाई दिया। हालांकि BSF के जवानों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ड्रोन को मार गिराया हैं। ऐसे में इसे बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, सोमवार रात सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने अमृतसर (ग्रामीण) के चाहरपुर के पास पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाले संदिग्ध ड्रोन को ढेर कर दिया। वहीं BSF ने ड्रोन के साथ-साथ हेरोइन की खेप को भी बरामद किया हैं।

बता दें कि भारतीय जवानों ने एक बार फिर पाकिस्तान के नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया हैं। फिलहाल BSF की टीम ने पूरे इलाके में घेराबंदी करके सर्च ऑपरेशन शुरू किया हैं। इसके साथ ही इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी हैं। वहीं सुरक्षा जांच एजेंसियां भी अलर्ट मोड पर हैं। पूरे इलाके में तलाश अभियान जारी हैं।


खबरें और भी हैं...

Punjab: भारत- PAK बॉर्डर पर दिखे 2 संदिग्ध ड्रोन, BSF ने की ताबड़तोड़ फायरिंग 

calender
29 November 2022, 10:32 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो