पंजाब: BSF की बड़ी कार्रवाई, 7 किलो हेरोइन के साथ गोला-बारूद बरामद

पंजाब के फिरोजपुर जिले में बीएसएफ के जवानों ने 7 किलो हेरोइन बरामद किए हैं। इसके साथ ही भारा मात्रा में गोला-बारूद भी बरामद किए गए हैं।

Shruti Singh
Shruti Singh

पंजाब में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स(BSF) को बड़ी सफलता मिली हैं। दरअसल, पंजाब के फिरोजपुर जिले में फाजिल्का के पास बीएसएफ के जवानों ने 7 किलो हेरोइन के साथ गाला-बारूद बरामद किए हैं। ऐसे में इसे एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, फाजिल्का के चुरीवाला चुस्ती इलाके में सुरक्षाबलों ने 3-4 संदिग्ध व्यक्तियों को देखा। इसके बाद जवानों ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन वो रूके नहीं। वहीं BSF ने कार्रवाई करते हुए उन पर फायरिंग की। हालांकि वो वहां से भागने में सफल हो गए।

बता दें कि बीएसएफ के जवानों ने जब इलाके में घेराबंदी करके छानबीन शुरू की तब उन्हें साढ़े सात किलो हेरोइन और अवैध हथियार बरामद हुए। इसके साथ ही सुरक्षाबलों ने गोला-बारूद के तीन पैकेट जब्त किए हैं। BSF के अधिकारी ने बताया कि ये हथियार पाकिस्तान से ड्रोन की मदद से लाए गए है। इसको लेकर आगे की जांच की जा रही हैं। फिलहाल इलाके में तलाश अभियान जारी हैं।

 

खबरें और भी हैं...

छात्रों को नहर साफ करना पड़ा महंगा, लगा 25 हजार रुपये का जुर्माना 

calender
03 December 2022, 11:24 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो