पंजाब: गुरदासपुर में सीमा के पास पर फिर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, BSF के जवानों ने की फायरिंग
पंजाब के गुरदासपुर में सीमा पर रविवार रात को पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया। BSF की बीओपी सीमा पर तैनात जवानों ने ड्रोन को वापस पाकिस्तान भेजने में कामयाबी हासिल की।
पाकिस्तान अपनी घिनौनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पंजाब के गुरदासपुर में सीमा पर रविवार रात को पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया। BSF (सीमा सुरक्षा बल) की बीओपी सीमा पर तैनात जवानों ने ड्रोन को वापस पाकिस्तान भेजने में कामयाबी हासिल की। इसके बाद BSF और पुलिस द्वारा संबंधित इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया है।
जानकारी के अनुसार, रविवार की रात BSF सेक्टर गुरदासपुर की 58 बटालियन के बीओपी आधीय के जवानों ने भारतीय क्षेत्र में घुस रहे पाकिस्तानी ड्रोन पर 74 राउंड फायर फायरिंग की और 2 ईलू बम भी छोड़े।
न्यू ईयर की रात भी गुरदासपुर में पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया था। जिसे सीमा पर तैनात BSF के जवानों ने ड्रोन पर 20 राउंड फायरिंग की और 3 ईलू बम भी दागे थे।
बता दें, इससे पहले18 दिसंबर 2022 को BSF में पाकिस्तान ड्रोन देखा गया। गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक में BSF की चंदू वडाला चौकी पर 250 मीटर की ऊंचाई पर भारतीय क्षेत्र में एक पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया था। जवानों द्वारा फायरिंग किए जाने के बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान की तरफ चला गया।