पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता, मनोरंजन कालिया के घर ग्रेनेड हमले मामले में मुख्य आरोपी को दिल्ली से किया अरेस्ट
7-8 अप्रैल की आधी रात को कुछ अज्ञात लोगों ने बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड हमला कर दिया. पुलिस ने तेजी से एक्शन लेते हुए 12 घंटे के अंदर ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि, एक आरोपी मौके से फरार हो गया था. पुलिस को तीसरे आरोपी की तलाश जारी थी.

जालंधर में बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर पर हुए ग्रेनेड हमले में पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पंजाब पुलिस ने दिल्ली पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों की मदद से सैदुल अमीन को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. सैदुल अमीन यूपी के अमरोहा जिले का रहने वाला है और ग्रेनेड हमले का मुख्य आरोपी है. आपको बता दें कि सैदुल अमीन ने 7 अप्रैल की आधी रात को बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर ग्रेनेड से हमला किया था. इस घटना के बाद जालंधर पुलिस ने एक्शन लेते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था.
ग्रेनेड हमले का मुख्य आरोपी है सैदुल अमीन
पंजाब डीजीपी के सोशल मीडिया हैंडल से इसबारे में जानकारी शेयर की गई है. उन्होंने एक्स पर लिखा, "जालंधर ग्रेनेड हमला मामले में एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए, जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों और दिल्ली पुलिस के सहयोग से सैदुल अमीन अमरोहा यूपी निवासी को दिल्ली से सफलतापूर्वक गिरफ्तार किया है." इसमें आगे लिखा गया है कि सैदुल अमीन 7-8 अप्रैल, 2025 की मध्य रात्रि को भाजपा नेता श्री मनोरंजन कालिया के आवास को निशाना बनाकर किए गए ग्रेनेड हमले का मुख्य आरोपी है.

आगे की जांच जारी
डीजीपी ने आगे बताया कि घटना के मात्र 12 घंटे के भीतर मुख्य आरोपी को राशन देने वाले दो स्थानीय सहयोगियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि हमले से जुड़े संचालकों, फंडिंग करने वाले और संभावित विदेशी कनेक्शनों का पता लगाने के लिए आगे की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है. पंजाब पुलिस महानिदेशक ने आगे कहा कि संगठित अपराध को खत्म करने और पूरे राज्य में शांति और सद्भाव सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता में दृढ़ है.
आपको बता दें कि 7-8 अप्रैल की आधी रात को कुछ अज्ञात लोगों ने बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड हमला कर दिया. पुलिस ने तेजी से एक्शन लेते हुए 12 घंटे के अंदर ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि, एक आरोपी मौके से फरार हो गया था. पुलिस को तीसरे आरोपी की तलाश जारी थी.